मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में दिया आश्वासन, कहा- माघ मेला में सुविधा संग संतों-श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कहा कि माघ मेला में संतों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल, हेल्प सेंटर और एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के लिए पुलिस थाने और अग्निशमन चौकियां स्थापित की जाएंगी। यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को प्रयागराज आगमन हुआ, उन्होंने माघ मेला में संतों और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सुविधा का आश्वासन दिया। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेला में संतों और श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधा मिलेगी। सिंचाई विभाग बाढ़ निरोधक उपाय करने के साथ-साथ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही श्रद्धालुओं के उपचार के लिए दो हास्पिटल 20-20 बेड के बनाए जा रहे हैं। 12 पीएससी जो प्राथमिक स्वास्थ्य के हेल्प सेंटर के रूप में यहां पर लोगों को उपलब्ध सुविधा उपलब्ध कराएंगे एक वेक्टर कंट्रोल यूनिट 5 आयुर्वेदिक और पांच होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना 50 एंबुलेंस की व्यवस्था भी यहां पर दी जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही यहां पर मेला प्राधिकरण के माध्यम से अन्य तमाम प्रकार के कार्यक्रम करने के सती नगर विकास के द्वारा पर्याप्त मात्रा में शौचालय और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। इस बार 25 हजार शौचालय 8 हजार डस्टबिन, 3 हजार सफाई कर्मी माघ मेला के दौरान रहेंगे।
सीएम बोले कि सात सेक्टर में बसने वाले मेला के लिए 42 स्थान पर अलग-अलग रूट से आने वाले जो श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में 17 थाने 42 पुलिस चौकी 20 फायर टेंडर साथ अग्निशमन चौकी रहेगी।
उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरे से 400 कैमरों के माध्यम से क्राउड मैनेजमेंट, क्लाउड डेंसिटी एनालिसिस के साथसुरक्षा निगरानी की व्यवस्था भी पूरे मेले के लिए की जा रही है। यातायात और भीड़ नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था रहेगी।
3,800 के आसपास यहां पर हमारे परिवहन निगम की विशेष बसें रहेंगी। 3 हजार परिवहन निगम की 75 शटल बसें यहां पर मेला क्षेत्र के अंदर से सिटी तक श्रद्धालुओं को लाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के रूप में यहां पर रहेंगे। टेंट सिटी का निर्माण भी यहां पर किया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि मेला संबंधित कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागों, रेलवे, आर्मी के साथ भी बैठक हुई है। कहा कि मुझे पर विश्वास है कि माघ मेला एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा। उन सभी श्रद्धालुओं को जो कल्पवास करने के लिए आते हैं, अपने संकल्प और अपने साधना को आगे बढ़ते हैं, इनके लिए इस पूरे आयोजन को हम लोग पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न कराएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की बेटी के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। इसके बाद शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के रामबाग स्थित निवास गए। वहां मनोकामना हनुमान मंदिर व संगम में दर्शन-पूजन किया। वोट से संगम का नजारा देखा। गंगा पूजन कर माघ मेला के सकुशल आयोजन की कामना की। इसके बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।