Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थी ध्यान दें, आज से आपकी सुविधा के लिए प्रयागराज से परिवहन निगम अतिरिक्त रोडवेज बस चलाएगा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    UPSSSC PET के लिए प्रयागराज में परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि महिला अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। 6 और 7 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रयागराज से 4 से 8 सितंबर तक रोडवेज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    Hero Image
    UPSSSC PET परीक्षार्थियों के लिए यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहेंगी।

    प्रयागराज। UPSSSC PET प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 को लेकर परिवहन निगम अतिरिक्त बसें भी चलाएगा। अभ्यर्थियों को हर हाल में बस सेवाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा है कि छह व सात सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की संभावित संख्या को देखते हुए समुचित संख्या में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा की व्यवस्था हो ताकि अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थी को कोई असुविधा न हो। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा, प्रदेश के 48 जिलों में कुल 1479 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी, जिसमें लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों के आवागमन की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें, प्रयागराज से आपके रूट की बसें मिलेंगी यहां से

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) यह परीक्षा छह और सात सितंबर को उत्तर प्रदेश में संपन्न होगी। रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र की ओर से आज यानी 4 सितंबर से बसों की सुविधा अभ्यर्थियों के लिए मुहैया कराएगा। यह सुविधा आठ सितंबर तक मिल सकेगी। इससे अभ्यर्थी दूसरे शहरों में आराम से और समय से परीक्षा केंद्र पहुंच सकेंगे। आइए जानें कि कहां-कहां के लिए बस सुविधा आपको मिलेगी। यह भी पढ़ें- UPSSSC PET : यूपी पीईटी परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज में रोडवेज बस और ट्रेन की सुविधा, ये हेल्पलाइन नंबर नोट कर लें, काम आएगा

    प्रयागराज के हजारों परीक्षार्थियों की परीक्षा फतेहपुर में होगी। प्रयागराज से 10198 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए फतेहपुर जाएंगी। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी यहां के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसें चलवाएगा। यहां के लिए लीडर रोड डिपो से बस की सुविधा मिल सकेगी। इसी प्रकार यहां से जालौन और झांसी जाने के लिए अभ्यर्थियों को भी लीडर रोड डिपो से बस मिल सकेगी।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज GRP में 48 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा, कल अभिभावकों को सौंपे जाएंगे बच्चे, सीमांचल एक्सप्रेस से मुक्त कराए गए थे

    इसके अलावा बलिया, वाराणसी, गाजीपुर के लिए परीक्षा देने के जाने वाले परीक्षार्थी के साथ ही फतेहपुर, सोनभद्र, चित्रकूट, प्रतापगढ़ और कौशांबी जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस की सुविधा रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner