महाकुंभ में स्नान करने आई थी महिला, शरीर की इस बड़ी बीमारी का लगा पता; पैरों तले खिसक गई जमीन
आज विश्व कैंसर दिवस है। इस मौके पर हम कैंसर का एक ऐसा ताजा मामला बता रहे हैं जिससे लोग सबक ले सकते हैं और कैंसर के प्रति जागरूक हो सकते हैं। महाकुंभ आई एक महिला को ब्रेस्ट में गांठ थी वह उसे फोड़ा समझ रही थी। दर्द होने पर जांच कराई गई तो पता चला कि उसे ब्रेस्ट कैंसर है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। लखनऊ से एक परिवार के साथ महाकुंभ में आई 37 वर्षीय महिला यह समझती रही कि उसके ब्रेस्ट (स्तन) में फोड़ा हो गया है। काफी दिनों से महिला दर्द सहती रही। लगभग एक सप्ताह पहले स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में उसकी एफएनएसी (फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी) कराई गई और इसके बाद बायोप्सी हुई तो ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। अपनी रिपोर्ट की जानकारी होने पर मरीज सन्न रह गई। हालांकि, परिवार ने उसका इलाज यहां शुरू न कराकर लखनऊ में कराने के लिए कहा।
हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसमें कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के मौके में डॉ. कचनार वर्मा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की इस तरह से प्राथमिक पहचान का यह नया मामला नहीं है। ऐसे केस लगातार हो रहे हैं। ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में तेजी से वृद्धि होने का कारण यही है कि प्राथमिक परेशानी होने पर महिलाएं से नजरअंदाज करती हैं, जबकि ब्रेस्ट में गांठ चाहे मामूली ही क्यों न हो, समय से जांच न कराने पर गंभीर हो सकती है।
सात महीने की गर्भवती थी महिला
यह जानकारी देते हुए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की पैथालाजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. कचनार वर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला से जो महिला लाई गई थी एसआरएन अस्पताल के पीएमएसएसवाई भवन में उसकी एफएनएसी की गई। जबकि महिला अपनी जांच कराने को तैयार नहीं थी। वह सात महीने की गर्भवती थी। जिस परिवार के साथ वह आई थी, उसके कई बार कहने के बाद जांच कराई।
जांच में सामने आई ब्रेस्ट कैंसर की बात
एफएनएसी में पता चला कि उसे इन्फ्लामेट्री ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद बायोप्सी हुई तो रिपोर्ट धनात्मक आ गई। इससे समय रहते महिला में ब्रेस्ट कैंसर का पता चल गया। परिवार ने कहा कि महिला का इलाज लखनऊ में कराएंगे।
ऐसे होती है ब्रेस्ट कैंसर की जांच
डॉ. कचनार वर्मा ने बताया कि एफएनएसी टेस्ट स्तन में गांठ या कुछ भी असामान्य होने पर वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट है। इसमें त्वचा के जरिए एक पतली सुई से गांठ के ऊतक का नमूना लिया जाता है। माइक्रोस्कोप से इसकी जांच की जाती है तो कैंसर के लक्षण होने या न होने की जानकारी मिलती है। इस टेस्ट से शरीर में पनपती असामान्य कोशिकाओं का पता चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।