UP News: RCB का अचानक आया बुलावा, छुट्टी रद कर प्रयागराज से दिल्ली पहुंचे यश दयाल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ी यश दयाल को आरसीबी मैनेजमेंट के इमरजेंसी कॉल के बाद अचानक दिल्ली रवाना होना पड़ा। बेंगलुरु में हुई एक घटना के बाद टीम ने सभी खिलाड़ियों को दिल्ली बुलाया है। यश के परिवार ने उनके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए थे लेकिन कॉल आने के बाद सब रद्द हो गया। यश ने घटना पर दुख जताया और परिवार से जल्द लौटने का वादा किया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल को अचानक दिल्ली रवाना होना पड़ा। एक दिन पहले ही अपने घर प्रयागराज पहुंचे यश को आरसीबी मैनेजमेंट के आपातकालीन काल के बाद अपनी छुट्टियां और तयशुदा कार्यक्रम रद करने पड़े। बेंगलुरु में हुई एक घटना के बाद टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को तुरंत दिल्ली बुलाया है, जिसके चलते यश को भी वापस जाना पड़ा। इस घटना ने यश और उनके परिवार को भावुक कर दिया।
यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने बताया कि रात में अचानक टीम मैनेजमेंट का काल आया, जिसके बाद यश को तत्काल दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा। परिवार ने अगले कुछ दिनों के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई थी, जिसमें यश को शहर के विभिन्न आयोजनों में शामिल होना था।
उनके पुराने दोस्त भी उनसे मिलने के लिए उत्साहित थे और कई मुलाकातें तय हो चुकी थीं, लेकिन इस अचानक काल ने सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया। वहीं, प्रयागराज एयरपोर्ट से यश विमान के जरिए नई दिल्ली रवाना हुए।
बेंगलुरु में हुई घटना के बाद आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने टीम मैनेजमेंट को गंभीर रणनीति बनाने के लिए मजबूर किया है। इसी के तहत सभी खिलाड़ियों को दिल्ली बुलाया गया है ताकि आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जा सके। यश ने बेंगलुरु की घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह इस स्थिति से काफी व्यथित हैं।
यश के अचानक रवाना होने से उनके परिवार में भावुक माहौल रहा। उनकी मां राधा दयाल, बहन सूची दयाल और पिता चंद्रपाल दयाल ने गले मिलकर उन्हें विदाई दी। यश ने जल्द ही घर लौटने और परिवार के साथ समय बिताने का वादा किया।
सुबह-सुबह यश से मिलने उनके चकिया कर्बला स्थित घर पर कई लोग पहुंचे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में निराश होकर लौटे। दिनभर उनके घर लोगों का आना-जाना लगा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।