Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपित प्रयागराज का है, गिरफ्तारी के बाद गांव में मची खलबली

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 04:16 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रयागराज के सोरांव निवासी मनीष दुबे को गिरफ्तार किया गया है। बाराबंकी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे पकड़ा। मनीष भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष का भाई है और लखनऊ में रहता है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

    Hero Image

    सीएम योगी को धमकी देने वाला आरोपित के प्रयागराज के सोरांव स्थित एक गांव का रहने वाला है।

    संसू,जागरण, सोरांव (प्रयागराज)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने के आरोपित मनीष दुबे पकड़ लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसके यहां बरजी गांव में खलबली मच गई। पहले तो गांव वालों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब हकीकत पता चली तो चर्चा होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित कई वर्षों से लखनऊ में रह रहा है

    सोरांव पुलिस भी आरोपित और उसके परिवार से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे का छोटा भाई मनीष है, जो कई वर्षों से लखनऊ में रह रहा है।

    गांव पहुंची पुलिस को मची खलबली 

    ग्रामीणों का कहना है कि सोरांव थाना क्षेत्र के बरजी गांव निवासी दयाराम दुबे का बेटा मनीष दुबे करीब 10 वर्षों से लखनऊ में रहकर टेंट का काम करता है। गांव में उसका बड़ा भाई बबलू सहित कई अन्य लोग रहते हैं। बुधवार को बाराबंकी जिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों में खलबली मच गई।

    सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं 

    कहा गया कि दो नवंबर को मनीष ने डायल-112 पर बाराबंकी पुलिस को काल करके मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी। मामले में बाराबंकी जिले में मुकदमा लिखा गया है। मुख्यमंत्री से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। मोबाइल नंबर के आधार पर धमकाने वाले की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे दबोच लिया गया। सोरांव पुलिस भी गांव पहुंची और पूछताछ करते हुए कई जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, सड़क किनारे लहूलुहान मिला था

    यह भी पढ़ें- पुलिस से बचने को दूसरी मंजिल से कूदा 50 हजार का इनामी, टूटा पैर, पकड़ने के लिए छलांग लगाने वाले हेड कांस्टेबल भी घायल