Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में नवाबगंज-रघुराजगंज मार्ग पर बाइक खड्ड में गिरी, युवक की मौत; पसरा मातम

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 01:04 PM (IST)

    रायबरेली में नवाबगंज-रघुराजगंज मार्ग पर एक बाइक खड्ड में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में राम उजेर नामक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम केवल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खड्ड में गिरी बाइक, युवक की माैत, एक घायल.Concept Photo

    संवादसूत्र, जागरण जगतपुर (रायबरेली) । नवाबगंज-रघुराजगंज मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोखर के कोला हैबतपुर ग्राम सभा निवासी राम केवल शुक्रवार की रात अपने साथी राम उजेर निवासी पूरे बनिया के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। नवाबगंज-रघुराजगंज मार्ग स्थित मैनहा चौराहे के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। यह देख अफरा तफरी मच गई।

    आस पास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों व राहगीरों ने बाइक सवार युवकों को खड्ड से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

    सीएचसी के चिकित्सक लईक अहमद का कहना है कि राम उजेर को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि राम केवल की हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद राम केवल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।