Indian Railway: अब लाइन में लगने का झंझट खत्म, घर बैठे मोबाइल से ऐसे बुक करें जनरल टिकट
रायबरेली में रेलवे ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री अब जनरल टिकट प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास आसानी से बुक कर सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह सुविधा दैनिक यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी होगी जिससे स्टेशन पर टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होगी।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। अब रेलवे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए स्टेशन पर लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए यात्रियों को केवल अपने स्मार्टफोन में यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है। एप डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसमें मोबाइल नंबर, नाम और अन्य जानकारी भरनी होती है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यात्री एप में लॉगिन करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस एप की मदद से यात्री न केवल जनरल टिकट, बल्कि प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी बुक कर सकते हैं।
टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपनी लोकेशन ऑन रखनी होती है, ताकि सिस्टम यह सुनिश्चित कर सके कि यात्री स्टेशन परिसर में मौजूद नहीं है। बुक किया गया टिकट मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देता है, जिसे प्रिंट कराने की आवश्यकता नहीं होती।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि यह सुविधा खासतौर पर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद है। जिन्होने बताया कि रायबरेली स्टेशन पर अभी प्रतिदिन 2000 के तकरीबन जनरल टिकट बिकते है और तीन सौ के तकरीबन एमएसटी धारक है।
बड़ी संख्या में यात्री रोजाना यात्रा करते हैं, ऐसे में यूटीएस एप के जरिए टिकट बुक करने पर समय की बचत होगी।जिसके साथ काउंटर में लगने वाली भीड़ में कमी आएगी और यात्रियों को सहूलियत मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।