रायबरेली में इस जगह होगा सभी बसों का ठहराव, यात्रियों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
रायबरेली के चुरुवा गांव में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर रोडवेज बसों का ठहराव शुरू हो गया है। हनुमान मंदिर के पास बसों के रुकने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें पहले बस पकड़ने के लिए 5 किमी दूर जाना पड़ता था। इस फैसले से श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को सुविधा होगी साथ ही परिवहन विभाग की आय में भी वृद्धि होगी।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बछरावां के चुरुवा गांव में अब सभी रोडवेज बसों का ठहराव होगा। इस निर्णय से क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक बस पकड़ने के लिए करीब पांच किमी का सफर कर बस स्टेशन जाते थे। गांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास बसों का ठहराव निर्धारित किया गया है।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों की लंबे समय से यह मांग थी कि चुरुवा जैसे व्यस्त पड़ाव पर बसों का नियमित ठहराव किया जाए, क्योंकि चुरुवा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बछरावां और आसपास के ग्रामीण अंचलों को जोड़ने वाला मुख्य केंद्र भी है।
यहां स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में जनपद समेत बाहर से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में बसों के न रुकने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ ही आस पास के गांवों के सैकड़ों यात्रियों को यात्रा के लिए करीब पांच किमी का सफर कर बछरावां कस्बा स्थित बस स्टेशन आना होता था।
जिसको देखते हुए चुरुवा मंदिर के पास बसों का ठहराव कराए जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए लखनऊ व प्रयागराज के बीच चलने वाली सभी सरकारी बसों का यहां 2 से 5 मिनट के निर्देश दिए गए हैं।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि चुरुवा में बसों के ठहराव के लिए अधिकारियों ने आदेश जारी किया है।
आरएम ने बताया कि रायबरेली डिपो के साथ लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 से अधिक बसों का संचालन होता है। बसों के ठहराव होने पर विभाग की आय में बढ़ोतरी के साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।