Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के जन्म पर घर में गाए जा रहे थे सोहर और मंगल गीत, करेंट ली पिता की जान, मातम में बदलीं खुशियां

    Updated: Thu, 22 May 2025 06:15 PM (IST)

    रायबरेली के शिवगढ़ में पुत्र जन्म के जश्न में डूबे परिवार में मातम पसर गया। संदीप साहू नामक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गई। पत्नी और नवजात बेटे के घर आने पर सोहर गीत गाए जा रहे थे खुशियां मनाई जा रही थीं। इसी दौरान बाथरूम में टुल्लू मशीन चलाते समय संदीप को करेंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण शिवगढ़ (रायबरेली)। पुत्र होने की खुशी मना रहे परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। जश्न के बीच हृदय विदारक हादसे में करंट लगने से हुई पिता की मौत से घर में गाए जा रहे मंगल गीतों, सोहर गीतों की जगह चीख पुकार मच गई। परिवारजन के करुण क्रंदन से समूचा गांव कराह उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक चितवनियां निवासी संदीप कुमार साहू व उनकी पत्नी पूजा को मंगलवार को पहले बच्चे के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। बुधवार को पत्नी और नवजात बेटे के सीएचसी से वापस घर आने पर शाम को घर में जश्न का माहौल था। परिवारजन के साथ ही रिश्तेदार और मुहल्ले के लोग भी खुशियां मनाते हुए दंपति को बधाईयां दे रहे थे। संदीप ने बेटे की खुशी में खूब गोले दगवाए, मिठाइयां बांटी।

    परिवार समेत गांव की महिलाएं घर में सोहर गीत गा रही थी, पूरा परिवार खुशी से आनंदित था। भोजन आदि के कार्यक्रम के बाद संदीप बाथरूम में लगी टुल्लू मशीन चलाकर हाथ पैर धुलने लगे। इसी दौरान टुल्लू मशीन में करंट उतर आया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह जानकारी होते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। परिवारजन के करुण क्रदन एवं चीख पुकार से समूचा गांव कराह उठा।

    इस हृदय विदारक हादसे की खब़र सुनकर हर किसी की आंखें भर आए। घटना के बाद गुरुवार को गांव में ही मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया। जवान बेटे के शव पर सिर रखकर फफकते परिवारजन को देख हर कोई रो पड़ा। थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना संज्ञान में नहीं है।

    2 भाई, 2 बहनों में सबसे बड़ा था संदीप

    मृतक संदीप कुमार साहू दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह दिल्ली में मसाला फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। संदीप की मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। संदीप की मौत से पिता रामविलास साहू, मां सुनीता साहू, पत्नी पूजा साहू, छोटे भाई सनी साहू, छोटी बहन पिंकी साहू, रिंकी साहू का रो-रोकर बुरा हाल है।