Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli Police Encounter: अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    रायबरेली के ऊंचाहार में पुलिस मुठभेड़ में चोरी के दो अंतरजनपदीय गिरोह के बदमाश गिरफ्तार हुए। मनीरामपुर गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश चोरी के इरादे से आ रहे हैं जिसके बाद घेराबंदी की गई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पकड़े गए।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया बदमाश।

    संवादसूत्र, जागरण। ऊंचाहार (रायबरेली)। चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपित के पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपित प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार की रात ऊंचाहार पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

    पुलिस को मिली थी मुखबिर से सूचना

    इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय गिरोह के चार आरोपित क्षेत्र में चोरी के इरादे से आ रहे हैं। इसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो एनटीपीसी के शारदा सहायक नहर स्थित मनीरामपुर के पास चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    ये बदमाश किए गिरफ्तार

    जिनके नाम प्रतापगढ़ जनपद के गुरौली का पुरवा संग्रामगढ़ निवासी रोहित सरोज उर्फ गोविंद और मोनू सरोज निवासी गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ हैं।

    मुठभेड़ में रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri Accident: लखनऊ से अजमेर जा रही बस पलटी, 30 से अधिक यात्री हुए घायल; सड़क पर मच गई चीखपुकार

    ये भी पढ़ेंः Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में बेड पर सोते रहे बंदीरक्षक, हथकड़ी निकाल भागा बंदी... दो निलंबित