UP Police Encounter: रायबरेली में गोकशी करने के पांच आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
रायबरेली में गोकशी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए आरोपी सुल्तानपुर और अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो पिकअप तमंचा चाकू और सरिया बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि घायल आरोपी मकसूद पर विभिन्न जनपदों में 22 मुकदमे दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। गोकशी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे हरचंदपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें तीन आरोपित सुलतानपुर व दो अमेठी जनपद के रहने वाले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हरचंदपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से बदमाशों के बारे में सूचना मिली। इस पर जब पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो ग्राम हिलगी नहर पुलिया के पास बदमाशों में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुल्तानपुर जनपद के घासीगंज थाना कोतवाली नगर निवासी मकसूद के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथ ही सुल्तानपुर के ग्राम गौरावारी बगला थाना कोतवाली नगर के हरिप्रसाद, ग्राम बलभद्र मिश्र का पुरवा थाना कुढ़वन के वैभव मिश्र, अमेठी जनपद के ग्राम बनकटवा निवासी राम भवन यादव व राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के पास से एक बोलेरो पिकअप, एक तमंचा, दो चाकू, एक सरिया व एक बंडल नायलान की पत्ती बंडल बरामद की गई है। एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपित मकसूद पर विभिन्न जनपदों में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राकेश यादव पर 11, हरिप्रसाद पर छह और रामभवन पर एक मुकदमा दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।