चाय को लेकर तीमारदार और दुकानदार के बीच विवाद, जिला अस्पताल इमरजेंसी में हंगामा, अफरातफरी
रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने चाय को लेकर दुकानदार और मरीज के तीमारदार के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दुकानदार और उसके साथियों ने इमरजेंसी में हंगामा किया जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लालगंज निवासी शिवम दीक्षित अपने परिचित को लेकर इमरजेंसी आए थे जहाँ उनका दुकानदार अवधेश से विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने दुकान पर चाय को लेकर दुकानदार व एक मरीज के तीमारदार के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ी तो दुकानदार व उसके साथियों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया।
बताया जा रहा है कि लालगंज निवासी शिवम दीक्षित अपने किसी परिचित को लेकर इमरजेंसी आए थे। मरीज को भर्ती कराकर वह अपने दो साथियों के साथ इमरजेंसी के गेट के सामने लगी चाय की दुकान पर गए।
दुकान पर किसी बात को लेकर उनका दुकानदार अवधेश से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच खूब कहासुनी हुई। जिसके बाद दुकानदार व उसके साथी इमरजेंसी पहुंचे और अपने साथी को मारने व चाय न लेने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।
यह देख अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीज व अन्य तीमारदार सहम गए। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।