UP News: व्यापारी की हत्या के मामले में उठाए गए युवकों के पिता की बिगड़ी हालात, 3 दिन से थाने में हैं दोनों भाई
रायबरेली के खीरों में गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए दो भाइयों के पिता की तबीयत बिगड़ गई। परिवार का आरोप है कि बेटों की चिंता में उनकी हालत बिगड़ी। राम सजीवन नामक व्यक्ति को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। खीरों के महारानीगंज में सोमवार की रात हुई गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की नृशंस हत्या व पत्नी सरोजनी देवी पर जानलेवा हमले के मामले में खीरों पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया है।
इन्हीं में से दो सगे भाइयों के पिता की शुक्रवार की रात तबीयत बिगड़ गई। परिवारजन उन्हें लेकर खीरों सीएचसी पहुंचे, जहां से उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। परिवारजन का आरोप है की बेटों की चिंता में पिता की हालत बिगड़ी है।
खीरों के महरानीगंज निवासी राम सजीवन को शुक्रवार की रात लालगंज सीएचसी लाया गया। उनकी पत्नी कृष्णावती ने बताया कि मृतक गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी के पड़ोस में उनका मकान है, जो कि खाली पड़ा हुआ है।
बताया कि सोमवार की रात गल्ला व्यापारी की हत्या के बाद मंगलवार को पुलिस ने उनके दो बेटों दीपू और छोटू को शक के आधार पर उठाया, जिन्हें तीन दिनों से थाने में रखा गया है।
आरोप है कि बेटों की चिंता में ही राम सजीवन की तबीयत बिगड़ी है। ईएमओ डा संजीव सिंह का कहना है कि राम सजीवन को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया है, जिनका उपचार किया जा रहा है।
खीरों थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवकों को घटना की पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।