Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News : सो रहा था परिवार, तभी ऊपर गिरी दीवार; 14 माह के बच्चे की मौत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:22 PM (IST)

    रायबरेली में बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 14 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    घर की दीवार गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। बरसात से कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार एक परिवार के लिए काल बन गई। हादसे में 14 माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते हुए अचानक गिरी दीवार

    पनाह नगर मजरे धरई गांव निवासी सर्वेश कुमार, पत्नी रसीदुन निशा, बेटी लाडो, बेटे ऋषभ और वृद्ध मां कृपाल के साथ शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। देर रात अचानक घर की कच्ची दीवार गिरने से पांचों लोग मलबे में दब गए।

    चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को मलबे से निकलकर सीएचसी सलोन भेजा गया, जहां ईएमओ चिकित्सक डा. सतेंद्र त्रिपाठी ने मासूम ऋषभ को मृत घोषित कर दिया और सर्वेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।

    हादसे में एक बच्चे की हुई मौत

    कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम चंद्र प्रकाश का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को संभव मदद दिलाई जाएगी।