गल्ला व्यापारी हत्याकांड: गंगा एक्सप्रेस-वे के पास मुठभेड़, आरोपी के दोनों पैर में लगी गोली, तीन की तलाश में पुलिस
रायबरेली में एक महीने पहले हुए गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या के मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सेमरी खीरों मार्ग पर गंगा एक्सप्रेस वे के पास हुई जिसमें रमेश वर्मा नामक एक आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। जबकि तीन अन्य आरोपी भाग गए जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। खीरों के महारानीगंज में करीब एक माह पूर्व हुई गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में रविवार की देर रात पुलिस और आरोपितों बीच मुठभेड़ हुई।
सेमरी खीरों मार्ग पर गंगा एक्सप्रेस वे के पास हुई मुठभेड़ में एक आरोपित के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि तीन अन्य आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस की टीमें घेराबंदी कर उनकी तलाश कर रही हैं।
बता दें कि 30 जून की रात महरानीगंज निवासी गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी व उनकी पत्नी सरोजनी देवी घर की छत पर बने बरामदे में सो रहे थे, जबकि उनके बच्चे वही कमरे के अंदर सो रहे थे।
देर रात बदमाशों ने दंपति पर हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू से गला रेत व गोली मारकर सुखदेव की हत्या कर दी, साथ ही सरोजनी देवी को भी गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें जिला अस्पताल से एम्स रेफर किया गया, जहां लंबे समय तक उनका उपचार चला। पुलिस की पांच टीमें वारदात की जांच कर रही थीं। मामले में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम से गंगा एक्सप्रेस वे के पास चार आरोपितों की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में खीरों के रायपुर निवासी रमेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है, उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।
आरोपित को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपित मौके से भाग निकले हैं। घेराबंदी कर उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।