Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया अनावरण; पूरा शिड्यूल

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:47 AM (IST)

    राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे विशाखा फैक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंने दो मेगावाट एटम सोलर रूफ एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद सिविल लाइंस चौराहा स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। अगले दो दिनों में उनके कई कार्यक्रम निर्धारित हैं।

    Hero Image
    सिविल लाइंस चौराहा स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करते राहुल गांधी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच चुके हैं। चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा उतरने के बाद वह कार से कुंदनगंज स्थित विशाखा फैक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने दो मेगावाट एटम सोलर रूफ एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब आधे घंटे तक फैक्ट्री में रूकने के बाद नेता प्रतिपक्ष रायबरेली के लिए सड़क मार्ग रवाना हुए। वह यहां सिविल लाइंस चौराहा स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में बैठक में करीब 11 बजे पहुंचे। 

    तीन बजे लालगंज के रेल कोच फैक्ट्री में भ्रमण कर प्रगति जानेंगे। शाम 4.30 बजे सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 30 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्रस्तावित अमेठी भ्रमण के लिए निकल जाएंगे।

    12.15 बजे कोरवा स्थित गन फैक्ट्री एवं इंडो-रशियन रायफल्स प्रा. लिमिटेड का भ्रमण कर हकीकत परखेंगे। दोपहर ढाई बजे इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज के आपरेशन थियेटर का उद्घाटन व 3.20 पर मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद सीधे एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।