Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raibareli Accident: अनियंत्रित ट्रेलर ने डीसीएम में मारी टक्कर, चालक की मौत; GST CTO समेत तीन घायल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:50 PM (IST)

    रायबरेली में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर एक कंटेनर ने सरिया लदी डीसीएम को टक्कर मार दी जिससे डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जीएसटी टीम के तीन सदस्य भी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अनियंत्रित ट्रेलर ने डीसीएम में मारी टक्कर, चालक की मौत, जीएसटी सीटीओ समेत तीन घायल

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित कंटेनर ने किनारे खड़ी सरिया लदी डीसीएम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीएसटी सचल दल की राज्य कर अधिकारी समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित ट्रेलर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी विभाग की राज्य कर अधिकारी सचल दल आकांक्षा सिंह, दीवान प्रदीप कुमार व चालक लक्ष्मीकांत तिवारी के साथ शनिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे वाहन चेकिंग कर रही थीं। बताया जा रहा है कि प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल एरिया के छजलापुर के पास टीम सरिया लदी डीसीएम की जांच कर रही थी। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी तेज थी कि बाहर गाड़ी के कागजात दिखा रहे चालक बछरावां निवासी वीरेंद्र को रौंदते हुए डीसीएम सड़क किनारे बनी एक दुकान में घुस गया। हादसे में वीरेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि जीएसटी सचल दल के सभी सदस्य भी घायल हो गए। साथ ही उनका वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से अफरा तफरी मच गई।

    तेज आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। यह देख कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। आनन फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि जीएसटी विभाग की राज्य कर अधिकारी आकांक्षा सिंह की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक डीसीएम चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।