Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways: यूपी की रोडवेज बस कहीं भी दे सकती है धोखा, दो बसों के फटे टायर; एक के इंजन में आई खामी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:06 PM (IST)

    रायबरेली में परिवहन निगम की तीन बसों में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगागंज और बछरावां के पास टायर फटने की घटनाएं हुईं जबकि लालगंज के पास इंजन में खराबी आई। किसी यात्री को चोट नहीं आई सभी यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    दो बसों के फटे टायर, एक के इंजन में आई खामी

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम डिपो से लखनऊ व कानपुर की ओर जा रही तीन रोडवेज बसों में एकाएक तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अलग-अलग स्थानों पर हुई इन घटनाओं में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची, लेकिन सभी यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य तक भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली घटना रायबरेली-लखनऊ मार्ग पर गंगागंज के पास हुई, जहां यूपी 78 एलएन 6838 नंबर की बस का टायर अचानक फट गया। बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर की सतर्कता से बस को सड़क के किनारे सुरक्षित रोक लिया।

    दूसरी घटना इसी मार्ग पर बछरावां कस्बा पार करने के बाद हुई। यूपी 33 डीटी 9306 नंबर की बस का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। बस में सवार यात्री परेशान हो गए, लेकिन चालक ने बस रोक ली।

    तीसरी घटना रायबरेली से कानपुर मार्ग पर लालगंज के पास हुई। यूपी 33 एटी 5263 नंबर की बस में इंजन की खराबी आ गई, जिससे बस वहीं रुक गई। यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद विभाग की ओर से बस भेजी गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया।

    इन घटनाओं ने रोडवेज विभाग की तकनीकी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि जांच रिपोर्ट परिवहन निगम डिपो के अधिकारियों से मांगी गई है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।