Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swami Prasad Maurya : रायबरेली में स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, एक युवक ने माला पहनाने के बाद मारा थप्पड़

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:37 PM (IST)

    Swami Prasad Maurya Attacked in Raibareilly मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मार

    जागरण संवाददाता, रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को रायबरेली के सारस चौराहे पर दो युवकों ने हमला कर दिया।

    स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत के दौरान माला पहनाने के बाद एक युवक ने थप्पड़ मारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद लगातार विवादित टिप्पणियां करने के कारण चर्चा में रहते हैं। बुधवार को जब वह रायबरेली पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने मोटल चौराहे पर उनका स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को एक युवक ने शहर के गोल चौराहे पर थप्पड़ मार दिया।

    स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे। मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।

    बताया जा रहा है कि दो युवक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे। जैसे ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे, इसी बीच भीड़ में पीछे से एक युवक आया और पूर्व मंत्री को माला पहनाते हुए पीछे से उनपर हमला कर दिया।घटना से भड़के पूर्व मंत्री समर्थकों ने आरोपित युवक और उसके साथी को जमकर मारापीटा। मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय का कहना है कि युवकों द्वारा पूर्व मंत्री से अभद्रता व उनपर हमले का प्रयास किया गया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने अपने नाम रोहित द्विवेदी व शिवम यादव बताए हैं।मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    ‍उत्तर प्रदेश में मायावती, मुलायम सिंह और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने पीछे से आकर थप्पड़ मारा, जिससे लोग सन्न रह गये। स्वामी के समर्थकों ने तुरंत आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

    इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस मारपीट से इलाके में खलबली मच गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

    यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या ने नौ छोटे दलों का बनाया मोर्चा, खुद को घोषि‍त क‍िया मुख्यमंत्री पद का दावेदार

    योगी सरकार में बढ़े हैं गुंडे-माफियाओं के हौसले

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। ये लोग खुलेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दिनदहाड़े चौराह पर मारपीट से पता चलता है कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष के लोगों को अपराध करने का लाइसेंस मिला है।प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है।जब पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है तो ये अकेले में क्या करते होंगे।

    यह भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya: ऑपरेशन स‍िंदूर और पीएम मोदी को लेकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने द‍िया व‍िवादि‍त बयान, कह दी ये बड़ी बात

    स्वामी प्रसाद करते हैं सनातन, भगवान राम और ब्राह्मणों को विरोध

    स्वामी प्रसाद को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने सदैव ब्राह्मणों को गाली देने के साथ, भगवान राम और सनातन का विरोध किया है। इसी कारण हमने थप्पड़ मारा है। रोहित ने स्वयं को करणी सेना का सदस्य बताया है।

    दो वर्ष पहले भी लखनऊ में हुआ था हमला

    स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो वर्ष पहले भी हमला हुआ था। लखनऊ में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन इंदिरा गांधी भवन में था, जहां पहुंचते ही जब वे अपनी कार से उतरे तो एक युवक ने उन पर जूता फेंककर मारा। हमलावर वकील की ड्रेस पहनकर उन तक पहुंच गया था, लेकिन तब भी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को दबोच लिया था, फिर उसे इतना पीटा था कि वह अधमरा होकर गिर गया था। पुलिस ने बीच-बचाव करके हमलावर को स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों से बचाया था।