Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swami Prasad Slapped : स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित को ईनाम देने की घोषणा, जाने कौन हैं रोहित द्विवेदी को पुरस्कृत करने वाले

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    Reward Declared for Rohit Who Slapped Swami Prasad Maurya शंकाराचार्य परिषद के अध्यक्ष और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप का एक्स पर तीन पोस्ट चर्चा में आ गई है। पोस्ट में उन्होंने रोहित द्विवेदी को 51000 रुपया नकद इनाम देने की घोषणा कर दी है। आगे लिखा कि किसी पराक्रमी नौजवान ने थप्पड़ दिया।

    Hero Image
    शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप और रोहित द्विवेदी

    जागरण संवाददाता, रायबरेली : उत्तर प्रदेश में मायावती, मुलायम सिंह और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में बुधवार को हमला काफी सुर्खियों में है।

    मौर्य को रायबरेली में युवक ने पीछे से आकर थप्पड़ मारा, जिससे लोग सन्न रह गये। स्वामी के समर्थकों ने तुरंत आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस मारपीट से इलाके में खलबली मच गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित द्विवेदी और ‍उसके साथी शिवम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी बीच शंकाराचार्य परिषद के अध्यक्ष और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनन्द स्वरूप का एक्स पर तीन पोस्ट चर्चा में आ गई है।

    पोस्ट में उन्होंने रोहित द्विवेदी को 51000 रुपया नकद इनाम देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने लिखा है कि रामचरित मानस को फाड़ने वाले धर्म-द्रोही स्वामी प्रसाद मौर्य को किसी पराक्रमी नौजवान ने थप्पड़ दिया है। काली सेना ऐसे पराक्रमी को सम्मानित करेगी और 51 हजार रुपये का नगद इनाम देगी।

    आगे लिखा कि धर्म-द्रोही की एक ही सजा। थप्पड़ का मजा थप्पड़ का मजा। दूसरे पोस्ट में लिखा है कि ऐसा काम कोई पराक्रमी ब्राह्मण ही कर सकता है। रोहित द्विवेदी पर गर्व है मुझे। जिस मां ने इस शेर को पैदा किया उसे सत सत नमन। आज चंद्रशेखर तिवारी आजाद की याद दिला दिया।

    कृष्ण और सुदामा की जोड़ी ने मिलकर स्वामी प्रसाद को चेतावनी थप्पड़ दिया

    इसके बाद की पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कृष्ण और सुदामा की जोड़ी ने मिलकर स्वामी प्रसाद को चेतावनी थप्पड़ दिया है। धन्यवाद शिवम् यादव और धन्यवाद रोहित द्विवेदी जी सनातन धर्म आप दोनों धर्म योद्धाओं का ऋणी रहेगा। अभी 98 % यादव सनातनी हैं वो धर्म का अपमान नहीं सह सकते। केवल 2% यदमुल्ले हैं जो हिंदू धर्म को समाप्त करने का सपना देख रहे हैं।

    पुलिस ने इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने के दोनों रायबरेली में डीह थाना क्षेत्र के कौरापुर के रोहित कुमार द्विवेद्वी पुत्र अमरेश कुमार और आरी के शिवम यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया। रोहित द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने सदैव ब्राह्मणों को गाली देने के साथ, भगवान राम और सनातन का विरोध किया है। इसी कारण हमने थप्पड़ मारा है। रोहित ने स्वयं को करणी सेना का सदस्य बताया है।

    भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बना तो एक दिन विभाजन होगा

    शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ में भारत को हिंदू राष्ट्र बनने के अपने बयान को लेकर बेहद चर्चा में थे। उन्होंने कहा था कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बना तो एक दिन विभाजन होगा। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तहत गोवर्धन मठ पुरी के शिविर में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि धर्माचार्यों को खुलकर इस मुद्दे पर लोगों के बीच जाना चाहिए। यदि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बना तो एक दिन फिर इसका विभाजन होगा।

    यह भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya : रायबरेली में स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, एक युवक ने माला पहनाने के बाद मारा थप्पड़

    बीएन राव वास्तविक संविधान निर्माता

    इससे पहले शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की गोष्ठी में कहा था कि बीआर अंबेडकर नहीं बीएन राव वास्तविक संविधान निर्माता हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या ने नौ छोटे दलों का बनाया मोर्चा, खुद को घोषि‍त क‍िया मुख्यमंत्री पद का दावेदार

    भारत के संविधान निर्माण में बीएन राव (बेनी गुप्ता नरसिंह राव) की भूमिका को लंबे समय तक जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है, जबकि उन्होंने ही संविधान का प्रारंभिक प्रारूप तैयार किया था।