Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train के डिब्बे बनाए जाने काम में तेजी, प्रोटोटाइप शेल को लेकर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 05:44 PM (IST)

    Vande Bharat Update आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। कारखाना प्रशासन मई में पहला प्रोटोटाइप शेल तैयार करने की योजना बना रहा है। रेल डिब्बों की रैक बनने में लगभग छह महीने लगेंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन निर्माण को लेकर डेढ़ सौ करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत की थी।

    Hero Image
    Vande Bharat Update: मई तक तैयार हो सकता है वंदे भारत का प्रोटोटाइप शेल। जागरण आर्काइव

    संवादसूत्र, जागरण लालगंज (रायबरेली) । Vande Bharat Update: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में अब वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे बनाए जाने को लेकर भी तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। कारखाना प्रशासन मई में पहला प्रोटोटाइप शेल बनाकर तैयार कर सकता है। रेल डिब्बों की रैक बनकर तैयार होने में लगभग छह माह का समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में अंत्योदय, तेजस, दीनदयालु जैसे रेल डिब्बे बनाए जाने के साथ ही विदेशों को निर्यात करने के लिए मोजांबिक ट्रेन का भी निर्माण किया जा चुका है। ब्राड गेज व केप गेज के डिब्बे बनाने वाले इस आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में वंदे भारत ट्रेन बनाए जाने को लेकर भी पिछले वित्तीय वर्ष लक्ष्य दिया गया था।

    जागरण आर्काइव।

    यह भी पढ़ें- सावधान: महंगा पड़ेगा Ghibli Image से फोटो बनाना, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है फेशियल डाटा

    डेढ़ सौ करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत

    आधुनिक रेलडिब्बा कारखाना निरीक्षण करने आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन निर्माण को लेकर डेढ़ सौ करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत की थी। ताकि वंदे भारत निर्माण को लेकर कारखाने में जरूरी मशीनें लगाने व शाप बनाने के साथ ही जरूरी कार्य किए जा सकें। इसको लेकर कारखाने में टेस्टिंग शेड भी अलग से बनाया जा चुका है, जिसमे वंदे भारत ट्रेन निर्माण होने पर विद्युत परीक्षण का कार्य किया जाएगा।

    अभिकल्प एवं गुणवत्ता विभाग द्वारा सतत निगरानी कर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेन निर्माण को लेकर जरूरी जानकारियां जुटाने के लिए आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना से अधिकारियों का एक दल इंटिग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई भी भेजा गया था ताकि वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन के साथ ही उसे बनाने में अपनाई जाने वाली जरूरी सावधानियां जानी जा सके। आरेडिका में साइडवाल व इंडवाल आदि बनाने का काम शुरू किया जा चुका है।

    आरेडिका की प्राथमिकता में वंदे भारत ट्रेन निर्माण

    महाप्रबंधक प्रशांत मिश्रा का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन निर्माण आरेडिका की प्राथमिकता में है। डिब्बा निर्माण शुरू किया गया है। वंदे भारत निर्माण को लेकर इंडवाल साइडवाल आदि बनाने का काम जारी है। अप्रैल के अंत तक या मई में प्रोटोटाइप शेल बनाकर तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। रैक बनाने में लगभग छह माह का समय लगेगा।

    यह भी पढ़ें- अब Nainital आने वाले वाहनों को चुकाना होगा ज्‍यादा एंट्री टैक्स, 120 से बढ़कर चार्ज हो सकता है 500 रुपये