Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Flood Impact: मुंबई में आई बाढ़ से यूपी आने वाली ये ट्रेन हुई लेट, रेलवे ट्रैक हुआ जलमग्न

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली योगनगरी एक्सप्रेस भारी बारिश के कारण लगभग 10 घंटे देरी से रायबरेली पहुंची। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों के संचालन में बाधा आई। यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा और समय पर सूचना न मिलने से परेशानी हुई। रेलवे अधिकारियों ने बारिश को देरी का कारण बताया।

    Hero Image
    मुंबई में आई बाढ़ से योगनगरी एक्सप्रेस दस घंटे हुई विलंब, यात्री हुए परेशान

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। गाड़ी संख्या 12173 योगनगरी एक्सप्रेस, जो मुंबई से चलकर प्रतापगढ़ जाती है, बुधवार को अपने निर्धारित समय से करीब 10 घंटे विलम्ब से रायबरेली पहुंची। ट्रेन की लेटलतीफी का मुख्य कारण मुंबई में भारी वर्षा के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भरना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई ट्रैक जलमग्न हो गए हैं, जिससे ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस वजह से योगनगरी एक्सप्रेस को भी विलंब हुई है।

    रायबरेली स्टेशन पर ट्रेन के देर से पहुंचने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे, वहीं कुछ यात्रियों को ट्रेन के समय में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ा।

    यात्री कमलेश कुमार का कहना है कि रेलवे प्रशासन की ओर से समय पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई, जिससे स्थिति और भी पेचीदा हो गई। कुछ यात्रियों ने स्टेशन पर बैठकर ही लंबा समय बिताया गया।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण मुंबई के ट्रैक तक वहां जलभराव हो गया है जिसके कारण मुंबई से आने वाली ट्रेनें विलंब से आ रही है।