Bulldozer Action: यूपी के इस जिले में दुकानों का टूटना तय, लोक निर्माण विभाग का एलान, दुकानदारों में मचा हड़कंप
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है जिससे दुकानदारों में हड़कंप है। विभाग ने 5 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने का अंतिम समय दिया है। मुरादाबाद-टांडा मुख्य मार्ग पर चिह्नित अतिक्रमणों को हटाने के लिए विभाग पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई के लिए तैयार है। क्षेत्रीय विधायक ने दुकानदारों के समर्थन में इस्तीफे की पेशकश की है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। रविवार को सुबह पीडब्लूडी अतिक्रमण हटाने को सोमवार तक का समय तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। दुकानदार दुकान व मकान तोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने घोषणा कराई कि बादली, टांडा, मोहनपुरा आबादी में प्रमुख जिला मार्ग की सरकारी भूमि के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को पांच अगस्त हटाया जाएगा।
विभाग ने कार्रवाई से पहले ही लोगों से सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण सभी दुकानदार पांच अगस्त से पहले खुद हटा लें वरना, अतिक्रमण हटाते हुए उसका खर्चा भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।
लोक निर्माण विभाग की इस घोषणा के बाद लोगों में दहशत है। घोषणा के बाद वह अपनी दुकानों को तोड़ने व सामान निकालने की तैयारी में जुट गए हैं।
लोक निर्माण विभाग व राजस्व टीम द्वारा मुरादाबाद टांडा मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के पोल शिफ्टिंग को मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने को चार जुलाई से पैमाइश के बाद निशान लगाने की शुरुआत की थे। जो बादली से लेकर दढ़ियाल मार्ग पर मोहनपुर तक निशान लगाए गए थे।
इसके बाद, पीडब्लूडी द्वारा 14 जुलाई को नोटिस जारी कर दुकानदारों व मकान स्वामियों को एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। इसके बाद दुकानदार इस को रुकवाने को लगातार प्रयास में लगे थे।
पिछले शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद इस मामले में दुकानदारों को तीन माह का समय देते हुए अगली सुनवाई तीन माह बाद करने का आदेश दिया। इसके बाद 23 दुकानदारों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ओर से राहत दी गई थी।
उधर, प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा था। प्रशसन को कावंड़ यात्रा में सावन माह के अंतिम सोमवार के समापन का इंतजार था। कावंड़ यात्रा की समाप्ति पर प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया।
पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों का आदेश है तो अतिक्रमण हटाया ही जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने कोई स्टे नहीं दिया है। अतिक्रमण करने वालों ने केवल रिट दायर की है।
उधर क्षेत्रीय विधायक शफीक अहमद अंसारी का एक बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बाद में उन्होंने इस ब्यान की पुष्टि भी की है। बयान में 31 जुलाई की रात नगर के पृथ्वी वेंकट हाल में उन्होंने सभा मे कहा था कि वह उनके साथ हैं। दुकानदारों के साथ ज्यादती हो रही है।
यदि मुख्य मार्ग की दूकानें टूटती हैं, तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्हें विधायक अधिकारियों ने नहीं, बल्कि जनता ने चुना है। अब यदि पांच अगस्त को पुडब्लूडी द्वारा दुकानें तोड़ने की शुरुआत होती तो विधायक का अगला कदम क्या होगा यह अभी आने वाला समय बताएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।