Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, तीन ओवरलोड डंपरों को पकड़ा

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 06:22 PM (IST)

    अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोड डंपरों को पकड़ा है। खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन डंपरों को पकड़ा, जो अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे थे।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, स्वार। क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार ने अवैध खनन से भरे ओवरलोड तीन डंपर पकड़ लिए। बाद में तीनों मिलकखानम पुलिस को सौंप दिए गए।

    कोसी नदी क्षेत्र और उसके आसपास क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का धंधा चल रहा है। रात में खनन के धंधेबाज खेतों से मिट्टी व बालू उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर बाहर भेज रहे हैं। मिलकखानम क्षेत्र के शहजादनगर गांव के पास जेसीबी से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा था। इस सूचना पर नायब तहसीलदार सचिन कुमार और कानूनगो जहीन आलम खां ने मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि तीन ओवरलोड वाहन पकड़ लिए गए। वाहनों को कब्जे में लेकर मिलकखानम थाने के परिसर में खड़ा कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खनन के धंधेबाज पुलिस की मिलीभगत से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

    ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस पूरे नेटवर्क की जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। वहीं रुस्तमनगर, छापर्रा, रसूलपुर, जालफनगला, भगवंतनगर और मिलकखानम कोसी एवं पीलाखार नदियों के किनारे अवैध खनन का धंधा चल रहा है। एसडीएम अमन देओल ने बताया कि नायब तहसीलदार ने तीन वाहन पकड़े हैं। अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।