Rampur News : दहेज में बुलेट और भैंस ना मिलने से गुस्साए ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाला
रामपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता शीला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल और भैंस की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सूत्र, रामपुर । दहेज में बुलेट मोटर साइकिल और भैंस न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने पति समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।
गांव सूरजपुर थाना पटवाई निवासी शीला द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें कहा कि तीन साल पहले उसका विवाह थाना भोट के पीपलगांव निवासी रामकरन के साथ हुआ था। जिसमें महिला ने बताया कि उसके मायके वालों द्वारा विवाह में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। जिससे ससुराल वाले खुश नहीं थे और दहेज में भैंस और बुलेट मोटर साइकिल की मांग करने लगे।जिसको को लेकर ससुराल वाले आएदिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पंचायतें होने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने
कहा कि कई बार पंचायतें होने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने। महिला का कहना है कि 25 अगस्त को से मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला द्वारा मायके वालों को अवगत कराने के पश्चात एसपी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
इस पर थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रामकरन, बब्लू, नरेश, भूरी, देवकी, राममूर्ति, ओमप्रकाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।