Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: दीपावली की रोशनी में बिजली नहीं बनेगी बाधक, तत्काल बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर

    By Sanjeev SharmaEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 05:53 PM (IST)

    प्रकाश पर्व दिपावली बिजली की रोशनी से ही जगमग होता है। इस मौके पर घरों प्रतिष्ठानों बाजारों धार्मिक स्थलों कालोनी-मुहल्लों मेें बिजली से रोशनी देने वाली झालरे इत्यादि डालकर सजावट की जाती है इसलिए बिजली की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है।

    Hero Image
    बिजली की अच्‍छी आपूर्ति से उपभोक्‍ता काफी खुश हैं। जागरण आर्काइव

    रामपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली की रोशनी में बिजली आपूर्ति कहीं बाधा नहीं बनेगी। इसकी विभाग ने अच्छी तैयारी की है। बिजली का व्यवधान दूर करने के लिए सभी बिजलीघरों पर कर्मियों की टीमें मुस्तैद रहेंगी। वहीं दो ट्राली में ट्रांसफार्मर भी तैयार रखे जाएंगे ताकि कहीं से भी खराबी की सूचना मिलने पर इन्हें संबंधित क्षेत्रों में भेजकर तत्काल बिजली आपूर्ति को बहाल कराया जा सके। विभाग इस बार बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने को खासी संजीदगी बरत रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश पर्व दिपावली बिजली की रोशनी से ही जगमग होता है। इस मौके पर घरों, प्रतिष्ठानों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, कालोनी-मुहल्लों मेें बिजली से रोशनी देने वाली झालरे इत्यादि डालकर सजावट की जाती है, इसलिए बिजली की सबसे अधिक आवश्यकता रहती है। दिपावली पर बिजली आपूर्ति बनी रहे और इस मौके पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो,इसके लिए बिजली विभाग ने पूरी तैयारी की है।

    अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह तोमर ने बताया कि पर्व को लेकर सभी उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति दी जा रही है। सभी बिजलीघरों के स्टाफ को अलर्ट कर रखा है। कर्मचारियों की एक-एक टीम हर समय बिजलीघरों पर तैयार रहती हैं ताकि कहीं भी फाल्ट होने की सूचना पर टीम को तत्काल मौके पर भेजकर उसे दूर कराया जा सके। इसी तरह दो ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। पर्व के दौरान इस तरह की समस्या आने पर संबंधित क्षेत्र का ट्रांसफार्मर भी बदलवाकर आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।