Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत; लोकेशन ट्रेस किए जाने का प्रयास

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    रामपुर में एक तेंदुए ने स्टोन क्रेशर के चौकीदार के पालतू कुत्ते को मार डाला। वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा है ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित महसूस हो।

    Hero Image
    तेंदुए ने कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

    जागरण संवाददाता, रामपुर। तेंदुए ने स्टोन क्रेशर के नजदीक क्रेशर के चौकीदार के पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया गया। कुत्ते को निवाला बनाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की। टीम ने जंगल में तेंदुए के होने की पुष्टि की है। जंगल में तेंदुए के होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण खेतों पर जाने से कतरा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान अमृतदीप सिंह का ढिल्लो स्टोन क्रेशर है। स्टोन क्रेशर पर तैनात चौकीदार सुरेश कुमार का पालतू कुत्ता भी क्रेशर पर ही उसके साथ रहता था। रविवार की दोपहर सुरेश अपने कुत्ते के साथ क्रेशर पर बैठा हुआ था।

    इस दौरान अचानक जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया और जबड़े में दबाकर उसे जंगल में ले गया। यह देख चौकीदार सुरेश कुमार के होश उड़ गए और उसने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास जंगल में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए।

    सूचना पर अमृतदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे तब चौकीदार के द्वारा मामले की सारी जानकारी उन्हें दी गई। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने तेंदुए की तलाश में जंगल में कांबिंग की तब टीम को जंगल में तेंदुए के होने की पुष्टि हुई है।

    पालतू कुत्ते को निवाला बना लेने के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और ग्रामीण खेतों पर जाने से कतरने लगे हैं। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने कहा है कि टीम के द्वारा तेंदुए की लोकेशन ट्रेस किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।