Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: सपा के गढ़ में मायावती ने खेला अपना दांव, युवा चेहरे को बनाया प्रत्याशी; जानें कौन है जीशान खां

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:56 PM (IST)

    रामपुर में बेरोजगारी को मुद्दा बनाए हुए हैं। कहते हैं रामपुर में कोई बड़ी फैक्ट्री न होने के कारण युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में जाना पड ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं जीशान खां

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी जीशान खां (Zeeshan Khan) पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन उनके परिवार की शहर में अच्छी पहचान है। उनके चाचा और चाची चुनाव लड़ते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मुहल्ला कुंडा निवासी जीशान खां (Zeeshan Khan) लंबे समय से बसपा (BSP) से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा। सीधे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बन गए।

    प्रापर्टी डीलर हैं जीशान खां (Zeeshan Khan)

    31 वर्षीय जीशान खां (Zeeshan Khan) युवा हैं, इसलिए युवाओं की टीम भी उनके साथ है। उनके चाचा शहाब खां, नगर पालिका के सभासद रहे हैं, जबकि चाची शैला खां नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जीशान खां प्रापर्टी डीलर हैं और राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं। वह रामपुर शहर से बसपा के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। वह जहां भी जाते हैं, वहां युवाओं का भविष्य सुधारने की बात कहते हैं।

    रामपुर में बेरोजगारी का मुद्दा प्रबल

    रामपुर में बेरोजगारी को मुद्दा बनाए हुए हैं। कहते हैं रामपुर में कोई बड़ी फैक्ट्री न होने के कारण युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में रामपुर के युवा विदेश में भी नौकरी कर रहे हैं। अगर रामपुर में ही रोजगार की व्यवस्था हो जाए तो शहर के युवाओं को इधर-उधर न जाना पड़े। वह अभी तक कोई बड़ी सभा तो नहीं कर पाए हैं, लेकिन दिनभर जनसंपर्क में लगे रहते हैं।

    बसपा के दूसरे नेता भी उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वह बहनजी की सरकार में किए गए कार्यों को लोगों के बीच गिना रहे हैं। कह रहे हैं कि बहनजी ने बिना भेदभाव के दबे-कुचले लोगों के लिए बड़े-बड़े काम किए। गरीबों के लिए कांशीराम कालोनी भी उन्होंने ही बनवाई। इसलिए लोग आज भी बहनजी की सरकार में हुए कार्यों को याद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Politics: पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए BJP की खास रणनीति, PM मोदी, शाह और CM योगी संभालेंगे चुनावी मोर्चा