Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे दो दिन से तलाश रहे थे स्वजन, आम के पेड़ पर लटकी मिली उसकी लाश; हत्या का आरोप

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:39 AM (IST)

    रामपुर में दो दिन से लापता युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक फाजिल 12 अक्टूबर से लापता था। पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। दो दिन से लापता युवक का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए। स्वजन ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

     

    दो दिन से लापता था युवक

     

    बिलासपुर निवासी अब्दुल कादिर का 21 वर्षीय पुत्र फाजिल 12 अक्टूबर से लापता था। मंगलवार की सुबह अब्दुल कादिर और उनके भाई शमसुद्दीन उसकी तलाश करते हुए गांव अहरो मार्ग स्थित आम के बाग में पहुंचे। जहां उसका शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र टाइल्स और पत्थर लगाने का कार्य करता था। आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने पुलिस से इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।