Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2025: पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर को, रामपुर में 15 केंद्रों पर प्रशासन की तैयारियां पूरी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    रामपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 6 और 7 सितंबर को 15 केंद्रों पर होगी जिसमें 5424 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को होगी।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा छह व सात को 15 केंद्रों पर , तैयारियां तेज।

    जागरण संवाददाता ,रामपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जनपद में 15 केंद्रों पर छह व सात सितंबर को होगी। परीक्षा में 5424 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।

    इसी के तहत परीक्षा सकुशल एवं नकलविहीन कराए जाने को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. नितिन मदान ने बताया कि पीईटी परीक्षा छह व सात सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर लें। परीक्षा दिवस पर समय से उपस्थित रहकर परीक्षा संचालन की निगरानी सुनिश्चित करें। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लें।

    परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिए।

    अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा से संबंधित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करें। परीक्षा की गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। 5424

    बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रणजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल सहित केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

    इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

    रामपुर : पीईटी परीक्षा को राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज, राजकीय रजा इंटर कालेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज, राजकीय कन्या जुल्फिकार इंटर कालेज, राजकीय रजा महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय,ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड़ी स्कूल, सेंटपाल समेत 15 विद्यालय को केंद्र बनाया गया है।

    राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नंबर को

    रामपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 जनपद में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नौ नवंबर को होगी। इस परीक्षा को आनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गए हैं।

    आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित है। आनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा 2026-27 को वे आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

    ऐसे छात्र-छात्राएं जो सत्र 2025-26 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत हो। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावकों की आय सभी माध्यमों से तीन लाख पचास हजार रुपये मात्र से अधिक न हो।

    इस परीक्षा को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते।