Bulldozer Action: रामपुर में हाईवे किनारे अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर, इन दुकानों पर लगे लाल निशान
रामपुर में बरेली रोड पर हाईवे किनारे डिस्टलरी की ओर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। नगरपालिका और राजस्व विभाग की टीमों ने भूमि की नपाई कर लाल निशान लगाए और दुकानदारों को दुकानें खाली करने की चेतावनी दी। यह कार्रवाई रामपुर डिस्टलरी के सामने वाली भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद की जा रही है जिसके बाद डीएम ने निरीक्षण किया था।

जागरण संवाददाता, रामपुर। बरेली रोड पर हाईवे किनारे डिस्टलरी साइड में भी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से एसडीएम सदर कुमार गौरव व ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी के साथ फीता डालकर भूमि की नपाई करने के साथ लाल निशान भी लगा दिए।
ये लाल निशान कुष्ठ आश्रम से रामपुर डिस्टलरी साइड में अटल पार्क तक राजस्व विभाग की टीम ने लगाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले सभी कारोबारियों को दुकानें खाली करने की चेतावनी भी दी ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की स्थिति आने पर उनका सामान बचा रहे।
रामपुर डिस्टलरी के सामने वाली साइड में पिछले दिनों ने बिजली विभाग की ट्रांसफार्मर वर्कशाप से लेकर आगे तक रामपुर पार्क की भूमि को पक्के निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराया था।
इस कार्रवाई का जायजा लेने पहुंचे डीएम को मौके की स्थिति के हिसाब से रोड के दूसरी तरफ भी हाईवे की साइड में अतिक्रमण प्रतीत हुआ था। इस पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे। इसकी भनक लगने पर रामपुर डिस्टलरी साइड की बाउंड्री कुछ लोगों ने पहले ही तोड़ ली थी।
लेकिन कुछ लोग चुप्पी साधे बैठे रहे। बहरहाल शुक्रवार को सरकारी अमला वहां भी पहुंच गया। टीमों ने काफी देर तक मौके पर अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि नपाई कर कुष्ठ आश्रम से अटल पार्क तक भूमि पर संचालित 20-22 दुकानों पर लाल निशान लगा दिए। साथ ही उन्हें शीघ्र खाली करने की चेतावनी भी दी गई है।
डीएम व एसपी ने भी बरेली रोड की इस भूमि का लिया जायजा
रामपुर : जिलाधिकारी जोगिंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बरेली रोड पर पनवडिया के समीप की इस भूमि का जायजा लिया। एसडीएम सदर व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं कुछ उद्यमियों ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी बात रखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।