Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:30 AM (IST)
रामपुर में कोसी नदी में आई बाढ़ से पसियापुर और चांदपुर गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिससे शहर से उनका संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। रामनगर बैराज से पानी कम छोड़े जाने से जलस्तर घटने लगा है जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है।
जागरण संवाददाता, रामपुर। कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण पसियापुर व चांदपुर गांव भी चपेट में आ गए हैं। बाढ़ का पानी इन गांवों के रास्तों पर भी पहुंच गया। इससे पसियापुरा का रास्ता कटने से उनका शहर से संपर्क ही कट गया है। पानी की धार के बीच से ही होकर निकलना पड़ रहा है। इससे उनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शहर की सीमा वाले घाटमपुर व कोसी मंदिर से सटे इलाके में भरा पानी कुछ कम हुआ है लेकिन पूरी तरह नहीं उतरा है। उनकी परेशानी भी बनी हुई है। शहर से सटे हुए गांव घाटमपुर व प्रानपुर मार्ग आदि क्षेत्र पहले से ही बाढ़ के पानी की चपेट में आए हुए थे।
इन इलाकों में हालांकि पानी कम होना शुरु हो गया है लेकिन उसे सूखने व उतरने में अभी कई दिन लग सकते हैं। इस कारण ग्रामीणों की परेशानी शुक्रवार को भी बरकरार रही। कोसी नदी में आई बाढ़ का पानी बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक आने से तोपखाना गेट के सामने सड़क पार कर प्रानपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर पानी भर हुआ है।
पानी अधिक होने के कारण आसपास के लोगों को आवागमन भी बंद है। वहीं क्षेत्र के किसानों के खेतों में बाढ़ का पानी भरने से फसल जलमग्न होू गई है। पशुओं के लिए चारे की भी दिक्कत हो रही है। इनके साथ पसियापुरा व चांदपुर गांवों के रास्तों में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है।
गांव में नदी के सामने का रास्ता कटने के कारण शहर आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया। ग्रामीण पशुओं के लिए चारा आदि का प्रबंध करने के लिए रास्ता कटने के पानी के बीच से ही होकर गुजरना पड़ रहा है। पसियापुरा के शाकिर ने बताया कि गुरुवार की शाम से पानी चल रहा है।
इससे काफी परेशानी बढ़ गई है। रास्ता कटने के कारण पानी से ही होकर आना जाना पड़ रहा है। घुटने से ऊपर तक पानी भरा है। उधर रामनगर बैराज से कोसी नदी में छोड़ा जा रहा पानी भी शुक्रवार को कम कर दिया। आज सिर्फ 9173 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया है, जिससे कोसी नदी में जलस्तर घटने लगा है।
इससे किसान राहत महसूस कर रहे है। गुरुवार को रामनगर बैराज से 13443 क्यूसेक पानी कोसी नदी में छोड़ा गया जिसकी वजह से दढियाल बांध की गेज 209.40 मीटर पर पहुंच गई थी। शुक्रवार को गेज पानी उतरने के कारण 208.10 मीटर पर पाई। यहां खतरे का निशान 209.69 मीटर पर है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि रामनगर से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटने के बाद अब कोसी नदी में भी पानी कम होना शुरु हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।