रामपुर के गुरुद्वारे में पथराव-फायरिंग मामले में 16 के खिलाफ FIR, एक आरोपी गिरफ्तार
रामपुर के गुरुद्वारे में मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने 15 नामजद समेत 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फायरिंग करने वाले जसपाल सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से दो बंदूकें और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं। गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। गुरुद्वारे में हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में मंगलवार को एसपी के आदेश पर पुलिस ने 15 नामजद समेत 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। फायरिंग करने वाले जसपाल सिंह उर्फ राजा को दो लाइसेंसी बंदूक, 22 कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया है। गुरुद्वारे में सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल तैनात हैं। गुरुद्वारे का विवाद सुलझाने के लिए डीएम जोगिंदर सिंह ने दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों को बुलाकर वार्ता की, हालांकि मंगलवार को कोई हल नहीं निकल सका।
पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर हजारा सिंह पक्ष और नवाबगंज पक्ष के बीच लगभग तीन वर्षों से विवाद चला आ रहा है। सोमवार को हजारा सिंह पक्ष ने गुरुद्वारे पहुंचकर कब्जा कर लिया था। इससे नवाबगंज पक्ष में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान हजारा सिंह और नवाबगंज पक्ष की ओर से फायरिंग और पथराव हो गया।
घटनास्थल पर डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्र ने दोनों पक्षों के लोगों से अलग-अलग वार्ता कर समझाने का प्रयास किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी राम सिंह ने एसपी को तहरीर सौंपकर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए हजारा सिंह पक्ष के 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।