Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान का ड्राइवर बताकर युवक ने ऐसा क्या किया जो शांति भंग में हो गया चालान, एक VIDEO भी हुआ वायरल

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    रामपुर में पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि फैसल हसन को धमकाने के आरोप में साकिब मियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फैसल ने साकिब पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, साकिब ने फैसल पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साकिब का शांति भंग में चालान किया गया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रामपुर । पालिका चेयरमैन सना खानम के प्रतिनिधि फैसल हसन को धमकाने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुहल्ला बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी साकिब मियां को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में उनका शांति भंग में चालान कर दिया। उनके खिलाफ इसी मुहल्ले के रहने वाले फैसल हसन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैसल नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी है। उनका आरोप है कि पहली नवंबर की रात वह मुहल्ले से निकल रहे थे। उसी समय आरोपित साकिब मियां ने रास्ता रोक लिया। गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

    उन्होंने बताया कि साकिब पहले सपा नेता आजम खां की गाड़ी चलाता था। अब भी उनका ड्राइवर बताते हुए नगर पालिका में ठेका दिलाने की मांग कर रहा था। मना करने पर उनके साथ गाली गलौज और धमकी दी। उससे जान का खतरा बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    दूसरी ओर साकिब मियां की भी एक वीडियो प्रसारित हो रही है, जिसमें वह कलक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक में प्रार्थना पत्र देने आए हैं और पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि नौकरी न लगने पर पैसे वापस मांगे तो प्रतिनिधि ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह का कहना है कि आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। रुपये लेने के आरोप की जांच की जा रही है।