Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News : फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले को किया गिरफ्तार, लैपटाप-दो प्रिंटर सहित ये चीजें हुईं बरामद

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    रामपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुख्य आरोपी जरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी बिलासपुर निवासी साजिद की शिकायत पर हुई आरोप था कि आरोपियों ने उनसे आयुष्मान कार्ड के लिए पैसे लिए।

    Hero Image
    फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने कर पर्दाफाश। जागरण

    संवाद सूत्र, रामपुर : थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये लेकर कूट रचित ढंग आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाने की घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लैपटाप एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के उपकरण आदि सामान को बरामद कर कब्जे में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि बिलासपुर के मुहल्ला भट्टी टोला निवासी साजिद की तहरीर पर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जरीफ निवासी गांव सनकरा, सद्दाम, इमरान निवासीगण केमरी के खिलाफ संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। कहा कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर घटना में मुख्य आरोपित जरीफ को गांव मनकरा का मजरा उसके मकान के बाहर बनी दुकान से गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया।

    आरोपी के पास से ये चीजें हुई बरामद

    थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के कब्जे से एक लैपटाप, दो प्रिन्टर, दो मोबाइल फोन, एक माऊस, एक कीबोर्ड, दो वैब कैम, एक यूएसबी पोर्ट, एक लैमिनेशन मशीन, दो पैनड्राईव, दो रबड मोहर, चौदह प्रिन्टर इंक बोतल, दो स्टपलर, चार स्टपलर पिन डिब्बी, तीन डाटा केविल, एक प्रिन्टर कनेक्टर केबल, दो कैंची, छह बैनर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, एक कागजात फाइल, पंद्रह आयुषमान कार्ड आदि सामान बरामद किया है।

    इस मामले में शेष आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौरव कुमार, उपनिरीक्षक चंद्र विक्रम सिंह, अरूण कुमार, सौरभ कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।