Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: रामपुर में लगातार चौथे दिन झमाझम बारिश, सड़कों पर जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:22 AM (IST)

    रामपुर में चौथे दिन भी भारी वर्षा जारी रही जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। मंगलवार दोपहर को बारिश थमने के बाद मध्य रात्रि में फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई जो बुधवार सुबह तक जारी रही। भोर से सुबह तक तेज बारिश के कारण गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई और कई बीच रास्ते से लौट गए।

    Hero Image
    बारिश की खबर में फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। बारिश चौथे दिन बुधवार को भी जारी रही। मंगलवार की दोपहर में बारिश थमने का बाद मध्य रात्रि में फिर झमाझम शुरू हो गई जो बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे तक जारी रही।

    बुधवार भोर से सुबह साढ़े आठ बजे तक तेज बारिश पड़ने के कारण गली व मोहल्ले की सड़कों के साथ मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया। इस कारण काफी बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए। जिन बच्चों के स्कूल में टेस्ट हैं। वह भीगते व जलभराव से झुझते हुए स्कूल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ बच्चों को लौटना पड़ा

    जलभराव के कारण स्कूली बस बीच मे बंद होने के कारण कुछ बच्चों को बीच रास्ते से लौटना पड़ गया। इसी तरह की अन्य लोगों को भी आवागमन में दिक्कत महसूस हुई। बारिश के कारण लोग सुबह में टहलने नहीं जा सके। जलभराव के कारण घरों के लिए समीप की दुकानों से सामान खरीदने नहीं जा सके। वहीं आवश्यक कार्य से बाहर जाने वाले लोग भी जूझते हुए जलभराव की सड़कों को पार कर पाए। 

    काफी जगह हुआ जलभराव

    जलभराव के कारण पुराना गंज में बिलासपुर रोड पर मुहल्ला पांच कब्र, पुराने डाकघर स्थान के सामने, पक्का पुल, पक्का बाग चौराहा, दोमहला रोड़, भमरौआ रोड समेत अनेक स्थानों के लोग काफी परेशानी से जूझे। इसी तरह नगर पालिका कार्यालय भवन के सामने शाहबाद गेट रोड़, डायमंड टॉकिज के समीप की कॉलोनी व गंगापुर के सामने कलेक्ट्रेट चौराहे पर भी काफी दूर तक जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    दोपहिया और रिक्शा चालकों को परेशानी

    जलभराव के कारण दोपहिया व चार पहिया वाहन और ई रिक्शा निकालने में लोगों को खासी दिक्कत हुई। कुछ दोपहिया वाहन बंद भी हो गए। यह स्थिति मुख्य मार्गों से लेभवनोंकर अन्य सभी जलभराव वाले स्थानों पर दो से भवनोंतीन घंटे तक बनी रही।

    नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि तेज बारिश बंद होने पर पानी की निकासी भी हो गई। इसके बाद जलभराव खत्म हो गया। इनके अलावा बीएसए कार्यालय परिसर, पुराना रोडवेज बस स्टैंड समेत कई सरकारी स्कूल में भी जलभराव की समस्या बनी रही।

    ये भी पढ़ेंः Flood Alert Sambhal: नरौरा में गंगा का जलस्तर खतरे के करीब, बाढ़ का अलर्ट जारी; खाली कराए जाएंगे गांव

    ये भी पढ़ेंः हरिद्वार टनल पर चट्टान गिरने से रेल ट्रैक बंद: 21 ट्रेन रद्द, 15 घंटे से संचालन ठप; मुरादाबाद स्टेशन पर यात्री परेशान