Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: सौतेले पिता ने बेटी पर बनाया मतांतरण का दबाव, आरोपी पूर्व इमाम गिरफ्तार

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    रामपुर में एक सौतेले पिता जो पूर्व इमाम हैं को अपनी हिंदू धर्म अपनाने वाली बेटी पर मुस्लिम बनने का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इंटरनेट पर प्रसारित एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जिसमें आरोपी महिला को डराते हुए दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    मतांतरण का दबाव बनाने वाला पूर्व इमाम गिरफ्तार।- सांंकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रामपुर। हिंदू धर्म अपनाने वाली सौतेली बेटी पर वापस मुस्लिम बनने का दबाव बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस ने पूर्व इमाम को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से तमंचा भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर विजय पाठक द्वारा प्रसारित वीडियो पर पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को संज्ञान लिया। जांच के बाद पुलिस ने रहीश अहमद को गिरफ्तार किया। वह पहले मस्जिद में इमामत करता था। पुलिस को उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने फेसबुक पर उसका एकाउंट चेक किया तो उसमें दो अलग-अलग वीडियो पोस्ट कर प्रसारित की गई थी। एक वीडियो में तमंचे व कारतूस दिख रहे थे जबकि, दूसरे वीडियो में वह कुर्सी पर बैठा महिला को मृत्यु का भय दिखाकर गलती मानते हुए दोबारा मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने व इस्लाम के कलमों व शरिया आदि के संबंध में धार्मिक जानकारी देता हुआ दिखाई दे रहा था।

    पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने कुबूल किया कि कुर्सी पर वहीं बैठा है और महिला उसकी सौतेली बेटी है। उसने दोनों वीडियो प्रसारित करना भी स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वीडियो में दिखाई देने देने वाले अवैध असलहे व कारतूसों को जीनत मस्जिद के कमरे से बरामद कर लिए। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा-3/5 (1) व 66 आईटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें- Allahabad High Court: रामपुर के क्वालिटी बार की जमीन कब्जाने में आजम खां की जमानत पर आदेश सुरक्षित