रामपुर में नैनीताल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बाइक सवार बेटा घायल
रामपुर के नैनीताल हाईवे पर ईसानगर के पास एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। बाइक सवार महिला को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिसके बाद वह डंपर से कुचल गई। मृतका कमलेश गंगवार केमरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, बिलासपुर। नैनीताल हाईवे गांव ईसानगर के पास बेटे के साथ बाइक से जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। पहले किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला को पीछे से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह दुर्घटना हाईवे स्थित ईसानगर पुलिस चौकी के पास हुई। करीब 45 वर्षीय मृतक महिला कमलेश गंगवार केमरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली थीं। उनके पति गिरीश गंगवार रुद्रपुर उत्तराखंड स्थित किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार दोपहर वह अपने बेटे हरेंद्र गंगवार के साथ बाइक से रुद्रपुर से गांव जा रही थी।
ईसानगर पुलिस चौकी के निकट पीछे से आ रहे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और तभी पीछे से आ रहे एक डंपर के पहिये के नीचे आ गई। सिर कुचल जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चला रहा उसका पुत्र हरेंद्र भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ईसानगर चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।