Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीडीएफ की बैठक में 98.60 लाख के आय-व्यय का बजट पारित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 06:35 PM (IST)

    जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में आगामी वर्ष के लिए 98.60 लाख रुपये की आय-व्यय का बजट स्वीकृत किया गया तथा 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई।

    Hero Image
    डीसीडीएफ की बैठक में 98.60 लाख के आय-व्यय का बजट पारित

    सहारनपुर, जेएनएन। जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में आगामी वर्ष के लिए 98.60 लाख रुपये की आय-व्यय का बजट स्वीकृत किया गया तथा 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई।

    जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) की वार्षिक सामान्य निकाय की जनमंच सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पुंडीर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी रहे। उन्होंने संघ के व्यवसाय तथा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में संघ का कारोबार और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी संस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सामान्य निकाय के सदस्यों की अहम भूमिका रहती है। इसके लिए कोई भी सदस्य अपना बहुमूल्य सुझाव देकर संस्था की प्रगति में योगदान कर सकता है। डीसीडीएफ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पुंडीर ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं संघ की गतिविधियों से अवगत कराते हुए भविष्य में व्यवसाय में वृद्धि का संकल्प दोहराया। डीसीडीएफ के सचिव मोहम्मद नसीम ने एजेंडा पढ़कर प्रस्ताव सुनाए एजेंडे के सभी बिदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। विशिष्ट अतिथि रामपुर विधायक देवेंद्र निम, गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह पुंडीर व डा.सुशील चौधरी, लैकफैड लखनऊ के संचालक अभय चौधरी, सभापति अखिलेश बंसल, डीसीडीएफ के संचालक राज सिंह माजरा, डीसीडीएफ के उप सभापति नरपेन्द्र पंवार, मुकेश चौधरी एवं संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने संघ के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। संचालन अभय चौधरी ने किया। सामान्य निकाय की बैठक में जनपद से आये संघ के 400 व्यक्तिगत एंव सामान्य सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें