Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डाक कांवड़ियों के वाहनों पर लगी रोक, अब इस मार्ग से होते हुए जाएंगे हरिद्वार

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    बिहारीगढ़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डाक कांवड़ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में संयुक्त चेक पोस्ट स्थापित की गई है। अब ये वाहन बड़कला-भगवानपुर मार्ग से हरिद्वार भेजे जा रहे हैं। जाम की समस्या से निपटने और कांवड़ियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली देहरादून हाइवे पर उप्र व उत्तराखंड की सीमा पर बनाया गया संयुक्त चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस फोर्स।-जागरण

    संवाद सूत्र, बिहारीगढ़। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में सोलानी के पास संयुक्त पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया। इस मार्ग से जाने वाले डाक कांवड़ के वाहनों को यहां पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस मार्ग से जाने वाले डाक कांवड़ के वाहनों को अब बड़कला भगवानपुर से होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से डाक कांवड़ लेकर दिल्ली देहरादून ने हाईवे से जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों पर इस रोक लगा दी गई है। इसके लिए दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में संयुक्त चेक पोस्ट बनाया गया है।

    बिहारीगढ़ थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि इस मार्ग से डाक कांवड़ वाहन जाते थे, जिससे देहरादून में जाम के हालात बन जाते थे। कांवड़ियों को यात्रा में कोई कठिनाई ना हो सके लिये उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में इस ये सभी वाहन बड़कला, भगवानपुर से होकर देहरादून जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Meerut News : हाईवे पर सड़क पार कर रहा कावड़िया कैंटर वाहन की चपेट मे आने से घायल, पथराव, जमकर हंगामा