Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मैप ने भटकाया… शॉर्टकट के चक्कर में नाले में बही कार, बाल-बाल बचे चार दोस्त

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:01 AM (IST)

    मेरठ से अंबाला जा रहे कार सवार युवक गूगल मैप के कारण भटक गए। शॉर्टकट के चक्कर में वे सरसावा में बरसाती नाले में गिर गए। कार डूबने लगी तो चारों दोस्तों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र सूर्या आदित्य अनुज और आशुतोष अंबाला जा रहे थे गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखाया।

    Hero Image
    गूगल मैप ने भटकाया… शॉर्टकट के चक्कर में नाले में बही कार, बाल-बाल बचे चार दोस्त

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मेरठ से अंबाला जा रहे कार सवार युवकों को गूगल मैप ने भटका दिया। वे शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में सरसावा में कार समेत खाले (बरसाती नाले) में जा गिरे। कार को डूबती देख चारों दोस्तों ने जैसे तैसे निकल कर जान बचाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र सूर्या, आदित्य, अनुज और आशुतोष बुधवार शाम को अंबाला जा रहे थे। वे गूगल मैप लगाकर चल रहे थे। 

    मैप ने जो रास्ता दिखाया उससे वह सरसावा में सिरोही पैलेस के पास से गलत रास्ते की ओर मुड़ गए। कुछ दूर आगे चलते ही कार रास्ते से गुजर रहे पानी के साथ बहकर खाले में गिर गई। चारों दोस्त कार समेत करीब 50 मीटर तक बहते चले गए। 

    कार को डूबती देख चारों दोस्त खिड़की खोलकर निकले और कार के ऊपर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।