Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु आरोग्य मेले में हुई सैकड़ों पशुओं की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2022 07:54 PM (IST)

    महंगी के ग्राम बिलासपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई बांझपन का इलाज किया गया।

    Hero Image
    पशु आरोग्य मेले में हुई सैकड़ों पशुओं की जांच

    सहारनपुर, टीम जागरण। महंगी के ग्राम बिलासपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों पशुओं को पेट के कीड़ों की दवाई बांझपन का इलाज किया गया।

    शिविर में डा. संजीव चतुर्वेदी व डा. वीके सिंह के द्वारा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई। वहीं पर कुछ पशुओं के आपरेशन भी किए गए। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि बिलासपुर में करीब 1200 पशु हैं। जिनमें से सैकड़ों पशुओं को निश्शुल्क इलाज किया गया। जिनमें दवाई भी दी गई। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी अवधेश कुमार,सुशील कुमार, अरविद कुमार, वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार,ग्राम प्रधान मोनू कुमार, पूर्व प्रधान जबर सिंह, मा. ओमप्रकाश कश्यप व रविद्र कुमार उपस्थित रहे। खाद प्रभारी ने किसानों को खाद देने से किया मना

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकुड़ : किसान सहकारी समिति के कर्मचारियों ने किसान को खाद देने से मना किया। समिति के खाद्य प्रभारी ने किसान से अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर समिति से बाहर निकाल दिया। पीड़ित किसान ने जिला अधिकारी को मामले से अवगत करा कार्रवाई की मांग की है।

    गांव टाबर के किसान मनोज चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे वह नकुड स्थित टाबर किसान सेवा सहकारी समिति में डीएपी वह यूरिया खाद लेने गया था। उस समय वहां किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा था। सभी किसानों को आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर खाद दिया जा रहा था। जैसे ही उसका नंबर आया तो उसने भी सभी किसानों की तरह आधार कार्ड की छाया प्रति खाद वितरित कर रहे कर्मचारी को दी तो उससे कृषि जमीन की नकल देने को कहा। जिसपर किसान के यह कहने पर कि सभी किसानों से जैसे आधार कार्ड की प्रति ली जा रही है। उसी तरह उसे भी खाद दिया जाए तो कर्मचारी ने किसान से अभद्रता करते हुए धक्का देकर समिति से बाहर निकाल दिया। अपमानित किसान ने डीएम को पत्र लिखकर मामले से अवगत करा कार्रवाई की मांग की है।