Saharanpur: गंगोह में बेकाबू हुए कुत्ते, अब 15 लोगों को काटा, तीन दिन की संख्या 33, स्कूल जाने में डर रहे बच्चे
Saharanpur News गंगोह में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है जिससे लोग परेशान हैं। बीते दिनों में लोग कुत्तों के काटने से घायल हुए हैं जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों में डर का माहौल है खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता चिंतित हैं। अन्य क्षेत्रों भी कुत्तों का आतंक है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : गंगोह क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिनों से लगातार कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को फिर से 15 लोग कुत्तों का शिकार बने हैं। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को घर भेजा गया।
तीन दिन के भीतर 33 लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। इनमें दो बच्चों का उपचार करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में चल रहा है। लोगों ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से कुत्तों की बढ़ती समस्या से अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका।
अधिकारियों ने अभी तक कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्ययोजना भी नहीं बनाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कुत्तों को पकड़ने के लिए न तो अभियान चलाया गया और न ही किसी तरह की रोकथाम की व्यवस्था की गई। क्षेत्र में कुत्तों के काटने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। गंगोह नगर पालिका के ईओ लोकेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले दिनों 500 कुत्तों की नसबंदी की। साथ ही एंटी रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए गए थे। फिर से अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ा जाएगा।
कुत्तों के हमलों से सबसे ज़्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है। स्कूल प्रशासन भी चिंतित है कि इस स्थिति में बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। इस बड़ी समस्या को लेकर जिला प्रशासन से लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
ततारपुर निवासी वर्षीय जिया (7) , तीतरो निवासी (21) वर्षीय शिवम, कुंडा निवासी सीडर(8), लखनौती निवासी वशी करण (30) खेडा निवासी अंकित खेड़ा (24) गंगोह अरविंद, बुधनपुर निवासी सफर(22, अंबेहटा निवासी रमजानी (50) मानकपुर निवासी शकीरा (30), महंगी निवासी सोनवीर (70), प्रवीण (32) कोलाखेड़ी निवासी प्रशांत (10), बिसल्हेडा स्वाति (21, बिश्नोट निवासी इमरान (50) को कुत्तों व रंजीत (30) को बिल्ली ने काट कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में एक दिन में आवारा कुत्तों ने 20 लोगों को काटा, दो बच्चों पर भी टूट पड़े, दोनों की हालत गंभीर
सहारनपुर शहर के इन इलाकों में कुत्तों का खौफ
शहर के वार्डों के जयप्रभा नगर, आवास विकास, चंद विहार, पुराना शुगर मिल, शारदा नगर, खाताखेड़ी, नूर बस्ती, खान आलमपुरा, जनक नगर, बाबा जाहरवीर गोगा जी म्हाडी परिसर मंदिर रोड, लेबर कालोनी आदि इलाकों में कुत्तों का आतंक है। महापौर डा. अजय कुमार ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी के लिए नया एबीसी सेंटर का निर्माण कराया गया है। शहर के कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। शल्टर होम बनाने की योजना भी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।