Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur: प्लाट खरीदने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी, रकम लेने के बाद भी नहीं किए बैनामे पर हस्ताक्षर, रिपोर्ट दर्ज

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:09 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर की राधा विहार कालोनी में प्लाट खरीदने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी हुई। वीडीएसजी डेवलपर्स के डायरेक्टर विवेक दहिया ने आरोप लगाया कि रकम लेने के बाद आरोपितों ने बैनामे पर हस्ताक्षर नहीं किए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आरोपितों ने प्लाट बेचने के नाम पर ठगे 30 लाख (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सदर बाजार थानाक्षेत्र में कालोनी मेंं प्लाट खरीदने के नाम पर आरोपितों ने 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। वीडीएसजी डवलपर्स एलएलपी कंपनी के डायरेक्टर विवेक दहिया से रकम लेने के बाद बैनामे पर हस्ताक्षर तक नहीं किए। बाद में रकम देने से इन्कार कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला 

    सांवलपुर नवादा निवासी विवेक दहिया ने पुलिस को तहरीर में बताया कि सात मई 2024 को मवीखुर्द, राधा विहार कालोनी में प्लाट नंबर सात, आठ और नौ 142 वर्ग गज जमीन खरीदने का सौंदा अरुण, मधु और उनके रिश्तेदार पवन के जरिए तीस लाख में हुआ था। छह लाख रुपये बयाना के तौर पर दे दिए गए। जिसमे एक लाख की नकदी और बाकी की रकम का चेक दिया गया था। पवन ने गवाह के तौर पर पत्र पर हस्ताक्षर भी किए थे। 

    पीड़ित से आरोपित करते रहे बहानेबाजी 

    शिकायतकर्ता विवेक दहिया का आरोप है कि जब आरोपितों से रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो उन्होंने बैनामा तैयार करने के लिए बोला। इसके बाद पांच जून 2024 को 73,300 रुपये का स्टांप खरीदकर बैनामा तैयार कराया गया। इसके बाद पीड़ित से आरोपित बहाने-बाजी करते रहे। बाद में कुछ दिनों बाद बैनामे पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया।  

    एसएसपी से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई 

    पीड़ित ने बीती 19 अगस्त को एसएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट में लिखित शिकायत पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित अरुण कुमार नारंग, मधु नारंग और पवन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।