Saharanpur: ड्रोन आधारित निगरानी तकनीक ने किया शानदार काम, अवैध खनन करने वाले स्टोन क्रशरों पर बड़ी कार्रवाई
Saharanpur News सहारनपुर में अवैध खनन करने वाले स्टोन क्रशरों पर बड़ी कार्रवाई की गई। तीन स्टोन क्रशर मालिकों पर करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। मालिकों और साझेदारों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी है। अवैध खनन में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जिले में अवैध खनन करने वाले स्टोन क्रशरों पर डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई। तीन बड़ी स्टोन क्रशर पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा लाइसेंस को निरस्त करते हुए क्रेशर स्वामी व पार्टनरों पर अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा गैंग्सटर लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
बेहट तहसील अंतर्गत शहजादपुर बांस मुस्तहकम परगना स्थित मैसर्स शिवा स्टोन क्रेशर स्क्रीनिंग प्लांट द्वारा 17.777 घन मीटर आइएसटीपी यानी ड्रोन आधारित वाल्युमेट्रिक एनालिसिस निगरानी के माध्यम से बाहर उपखनिज लाने और 5009 घन मीटर अवैध खनन करने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की। स्टोन क्रशर पर 1.29 करोड़ 38 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा भंडारण का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
पार्टनर हरियाणा के यमुनानगर जिला के ताजेवाला निवासी विकास पुत्र रामपाल, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के बाटामंडी गंगुवाला भटावली निवासी किरनेश जंग पुत्र जगदीप सिंह, बेहट के मिर्जापुर थानाक्षेत्र निवासी तान्या धीमान पुत्र रविंद्र धीमान आदि है।
इसके अलावा बेहट तहसील के सैद मोहमम्मदपुर के मैसर्स शिव स्टोन क्रशर द्वारा 21.389 घन मीटर अवैध खनन किए जाने पर 1.26 करोड़ 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लाइसेंस को निरस्त किया गया।
क्रशर स्वामी विवेक शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी शिवालिक नगर जिला हरिद्वार के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया। वहीं सदर तहसील के अंतर्गत पंचकुआ में मैसर्स महादेव एंटरप्राइजेज स्टोन क्रशर पर भी कार्रवाई की गई। अवैध खनन करने पर 23.10 लाख का जुर्माना लगाया गया और लाइसेंस निरस्त किया गया। क्रशर के पार्टनर असलमपुर कंबोह माजरा निवासी अमित कुमार, हरियाणा के गुरूग्राम निवासी के बाजघेडा द्वारका एक्सप्रेस सेक्टर 113 निवासी तेजेंद्र सिंह के खिलाफ चिलकाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिमाचल-हरियाणा तक जुड़े आरोपितों के तार
अवैध खनन का कारोबार हरियाणा, हिमाचल से जुड़ा है। अवैध खनन कर खनिज पदार्थ हरियाणा और हिमाचल में भेजा जाता है। हरियाणा और हिमाचल के लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, जिलाधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि अवैध खनन को लेकर स्टोन क्रशरों पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त कर अलग-अलग थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गैंग्सटर की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।