Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur: पंचायत कर्मी का गला कटा शव मिलने से सनसनी, पास पड़ी थी खून से सनी उसकी दरांती

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर के गांव नथमलपुर में मस्खरा नदी के पास एक पंचायत कर्मी का गला कटा शव मिला। मृतक रवीश गांव नौगांवा में सफाई कर्मी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। स्वजन शव को घर ले आए।

    Hero Image
    पंचायत कर्मी का नदी किनारे गला कटा शव मिला

    संवाद सूत्र,जागरण,पठेड़ (सहारनपुर)। गांव नथमलपुर में मस्खरा नदी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत कर्मी का गला कटा हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन शव को घर ले आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव नथमलपुर निवासी रवीश पुत्र शिवकुमार कुमार 40 वर्ष ब्लाक साढ़ोली कदीम के गांव नौगांवा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था, लेकिन कुछ दिन से वह काम पर नहीं जा रहा था। रवीश के पिता शिव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग दस बजे वह घर से पशुओं का चारा काटने की दरांती लेकर मस्खरा नदी की ओर पशुओं का चारा लेने के लिए गया था।

    करीब एक घंटे बाद उन्हें ग्रामीणों ने रवीश के घायल अवस्था में नदी के किनारे पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने देखा कि रवीश का आगे की ओर से गला कटा हुआ था और मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।

    रवीश का गला उसकी ही चारा काटने की दरांती से कटा हुआ था और वह भी पास में ही पड़ी थी। उन्होंने बताया कि रवीश का कुछ दिन से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था जिस कारण काफी दिनों से अपने काम पर भी नहीं जा रहा पा रहा था। उसका इलाज सहारनपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। घटना की सूचना पर थाना चिलकाना पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    मृतक के चार बच्चे हैं। बड़ा पुत्र सोहेल, (15 वर्ष) वुत्र मनीष (8 वर्ष), पुत्री,सलोनी (12 वर्ष) , पुत्री प्रीती (10 वर्ष) है। घर में कमाई का साधन मात्र रवीश रवीश ही था। इस बारे में थाना चिलकाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल व स्वजन द्वारा बताए गए अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।