सहारनपुर में हाउस टैक्स बिल कम कराने के नाम पर हुआ लाखों हड़पने का खेल, ऐसे खुली पोल
Saharanpur News सहारनपुर में जीआईएस सर्वे के बाद हाउस टैक्स बिलों में गड़बड़ी सामने आई है। लोगों से लाखों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं। आरोप है कि आरआई ने बिल कम करने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 40 से 50 हजार रुपये वसूले। शिकायत के बाद नगरायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जीआईएस सर्वे के बाद बिलों की रकम पहले की अपेक्षा बढ़ने के बाद लोगों में खलबली मची हुई है। लाखों रुपये के बिल लोगों के पास भेजें जा रहे है। हाउस टैक्स के आरआई पर लोगों के बिलों को कम करने के नाम पर लाखों रुपये की रकम हड़पने का आरोप है। आरोप है कि प्रत्येक व्यक्ति से 40 से 50 हजार रुपये ले चुका है। इसके बाद भी बिल कम नहीं हुआ तो लोगों ने पोल खोल दी। जिसके बाद आरआई पर नगरायुक्त ने जांच बैठाई है।
नगरायुक्त सिपू गिरि ने हाउस टैक्स के राजस्व निरीक्षक जयविंद्र सिंह और टीसी प्रवेश चौधरी से उन्हें आवंटित कार्य और वार्ड लेकर मुख्यालय से अटैच कर दिया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक जयविंद्र सिंह और टीसी प्रवेश चौधरी के संबंध में निगम को पार्षदों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिली थी।
विशेषकर जीआइएस सर्वे बिलो को लेकर राजस्व निरीक्षक और आपत्तियों का निस्तारण न करने के टीसी पर आरोप लगाए गए थे। नगरायुक्त वार्ड 66 के पार्षद जुनैब की शिकायत पर जांच रिपोर्ट आने और अग्रिम कार्रवाई तक राजस्व निरीक्षक और टीसी को संपत्ति कर संबंधी कार्यों के लिए मुख्य कार्यालय अटैच किया गया है। बता दें कि पहले भी लोगों से टैक्स बिलों को लेकर उगाही की गई है।
नगरायुक्त सिपू गिरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में पता लगाया जा रहा है कि आरआई ने हाउस टैक्स के बिलों के नाम पर कितनी रकम कितने लोगों से ली है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।