यूपी में 2500 रुपये लेकर ऐसा क्या काम हो रहा था जो चौकी प्रभारी-सिपाही हो गए सस्पेंड? एसओ लाइन हाजिर
सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र में खनन वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पठेड़ चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। चिलकाना थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। चिलकाना थाना क्षेत्र के पठेड़ में ढाई-ढाई हजार रुपये लेकर खनन लदे वाहनों को नाका पार कराने के लिए वाहनों की एंट्री किए जाने के मामले में जांच के बाद पठेड़ चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया। वहीं चिलकाना थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
दैनिक जागरण ने खनन लदे वाहनों से एंट्री और नाके के नाम पर अवैध वसूली के मामले को शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शुक्रवार को प्रसारित हुए वीडियो में चौकी पर तैनात सिपाही एंट्री के लिए खनन लदे वाहनों के नंबर रजिस्टर में नोट करता दिख रहा था। वहीं दारोगा एंट्री के नाम पर वसूले रुपये गिनता दिखाई दे रहा था।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पिछले महीने ही अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने और स्टोन क्रेशरों में खनिज के आवागमन की निगरानी के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं खनन रोकने के लिए उन्होंने खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें भी गठित की थी।
इसके बावजूद खनन माफिया स्थानीय पुलिस से साठगांठ के जरिये सरकार को राजस्व की चपत लगा रहे हैं। शुक्रवार को प्रसारित हुए वीडियो में पुलिस और खनन माफिया का गठजोड़ स्पष्ट दिखाई दिया था।
चिलकाना थाना क्षेत्र की पठेड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में बनाए नाके पर हो रहे भ्रष्टाचार के वीडियो में खनन लदे वाहनों की एंट्री के लिए वाहनों के नंबर नोट किए जाते स्पष्ट दिखाई दिए। वीडियो में पुलिस और खनन माफिया के बीच हुई बातचीत में बिना रायल्टी दौड़ रहे खनिज लदे हर वाहन से एंट्री के नाम पर 2500 रुपये अवैध वसूली की बात सामने आई।
एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ सदर प्रिया यादव को सौंपी थी। रविवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पठेड़ चौकी प्रभारी संदीप कुमार और सिपाही सहदेव को निलंबित कर दिया। वहीं चिलकाना थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी को लाइन हाजिर किया है।
खनन लदे वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो प्रसारित होने के मामले का संज्ञान लेते हुए पठेड़ चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित किया गया है। वहीं चिलकाना थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही सीओ सदर मामले की जांच कर रही हैं। -व्योम बिंदल, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।