Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी की रिहाई पर अब पंजाब से लगेगी मुहर, देवराज सहगल के नाम से एक साल तक सहारनपुर में रहा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:51 PM (IST)

    Saharapur News विदेश मंत्रालय ने पंजाब में इकबाल भट्टी के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर रिपोर्ट मांगी है जिसके एक-दो दिन में मिलने की उम्मीद है। उसे पंजाब से मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तान भेजा जाएगा। 2008 में पंजाब पुलिस ने उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। सहारनपुर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी का फाइल फोटो। सौ. पुलिस

    विश्व प्रताप, जागरण, सहारनपुर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में सजा पूरी होने के बाद भी जेल में बंद इकबाल भट्टी उर्फ देवराज सहगल की रिहाई पर आखिरी मुहर पंजाब से लगेगी। सजा पूरी होने के बाद इकबाल को गौतमबुद्धनगर जिला जेल प्रशासन ने सहारनपुर पुलिस को सौंप दिया था। तभी से स्थानीय पुलिस विदेश मंत्रालय से पत्राचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय ने पंजाब में दर्ज मुकदमे की रिपोर्ट मांगी

    पिछले जवाब में पुलिस को पता चला कि विदेश मंत्रालय ने भट्टी पर पंजाब में दर्ज मुकदमे की आख्या मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, एक-दो दिन में आख्या मिलने की उम्मीद है। आख्या मिलने के बाद ही इकबाल भट्टी को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा। 

    वर्ष 2008 में पंजाब पुलिस ने पाक जासूस इकबाल भट्टी को पटियाला में सेना से जुड़े स्थानों के नक्शों के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय राजफाश हुआ था कि भट्टी नाम बदलकर एक साल तक सहारनपुर में रहा। उसने यहां बैंक अकाउंट से लेकर पैन कार्ड और राशन कार्ड तक जारी करा लिए थे। इसकी रिपोर्ट छह नवंबर 2008 को थाना सदर बाजार क्षेत्र के स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक ने दर्ज कराई थी।

    वहीं आफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा-3, विदेशी अधिनियम की धारा 14, पासपोर्ट एक्ट की धारा-3(डी) व 12, आइपीसी की धारा-419, 511, 123 के तहत पंजाब पुलिस ने भी इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

    गौतमबुद्धनगर जिला जेल में काट रहा था सजा

    तभी से इकबाल भट्टी उर्फ देवराज सहगल गौतमबुद्धनगर की जिला जेल में सजा काट रहा था। करीब सात महीने पहले उसकी सजा पूरी होने पर गौतमबुद्धनगर जेल प्रशासन ने उसे पाकिस्तान डिपोर्ट करने, डिटेंशन सेंटर भेजने या आगे अन्य कार्रवाई के लिए सहारनपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी थी। छह महीने पहले पुलिस इकबाल भट्टी को सहारनपुर ले आई थी।

    इस मामले में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी उर्फ देवराज सहगल के मामले में विदेश मंत्रालय के साथ पत्राचार किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश मिलने की उम्मीद है।