Side effects of Rain: ...तो क्या इतनी खतरनाक है ये बरसात, एक्सपर्ट ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई
बरसात के मौसम में नमी बढ़ने और गीले कपड़े पहनने से त्वचा में फंगल इंफेक्शन फैल रहा है। सहारनपुर के जिला अस्पताल में प्रतिदिन 70-80 मरीज दाद और खुजली जैसी समस्याओं के साथ आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादा देर तक गीले कपड़े पहनने से बचें और बारिश में भीगने के बाद तुरंत सूखे कपड़े पहनें तथा साफ पानी से नहाएं, ताकि इन संक्रमणों से बचा जा सके।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बरसात में भीगने और मौसम में नमी बढ़ने से त्वचा में फंगल इंफेक्शन फैल रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक बताते हैं कि बरसात के मौसम में ज्यादा देर तक गीले कपड़े पहनने की वजह से दाद और खुजली जैसे त्वचा रोगों के फैलने की आशंका रहती है।
बरसात होने के बाद वातावरण में आर्द्रता बढ़ने के चलते मौसम फंगस के पनपने के लिए अनुकूल हो रहा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों को दाद और खुजली के साथ ही त्वचा संबंधी विभिन्न बीमारियों का शिकार बना सकती है। एसबीडी जिला अस्पताल में वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अंशु शर्मा ने बताया कि वर्षा होने के बाद उमस बढ़ने से लोग फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं।
ओपीडी में प्रतिदिन 170 से दो सौ तक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा करीब 70 से 80 मरीज फंगल इंफेक्शन के सामने आ रहे हैं। इसके अलावा पित्त की वजह से चकते पड़ने और मुहांसे की समस्या को लेकर भी मरीज पहुंच रहे हैं।
ऐसे बच सकते हैं फंगल इंफेक्शन से
डा. अंशु शर्मा ने बताया कि वर्षा में भीगने पर जल्द से जल्द सूखे कपड़े पहन लें। ज्यादा देर तक गीले कपड़े न पहनें। पसीने से नम कपड़ों को पहने न रखें। वर्षा में भीगने पर साफ पानी से जरूर नहाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।